अवैध उत्खनन-परिवहन में ये जिले हैं आगे
अवैध उत्खनन के मामले पकडऩे एवं दर्ज करने में छिंदवाड़ा से अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, देवास, ग्वालियर, होशंगाबाद, खरगोन, मंडला, मुरैना, निवाड़ी, रतलाम, रीवा, सीहोर, सिवनी, शिवपुरी, सिंगरौली, उज्जैन एवं उमरिया जिले आगे हैं। वहीं अवैध परिवहन के मामलों में 16 वें स्थान पर स्थित छिंदवाड़ा अनूपपुर, बरवानी, भिंड, देवास, धार, ग्वालियर, होशंगाबाद, नीमच, निवारी, रायसेन, सीहोर, शहडोल, शिवपुुरी, सीधी एवं सिंगरौली से पीछे हैं।
अवैध भंडारण में इन जिलों से भी पिछड़ा छिंदवाड़ा
प्रदेश के 53 जिलों में से कई जिलों में 10 से कम मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद छिंदवाड़ा जिला इन जिलों से पीछे हैं। इन जिलों में देवास, कटनी, खरगोन, मैहर, मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, सिवनी, उज्जैन, राजगढ़, रतलाम शामिल हैं। अवैध भंडारण में कार्रवाई के मामले में टॉप 10 जिलों में शिवपुरी, जबलपुर, मुरैना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सिहोर, सिंगरौली, छतरपुर, हरदा, रीवा शामिल हैं।