ये भी पढें -मौत बनकर आई डॉक्टर की कार, 6 लोगों को रौंदा, 2 ने तोड़ा दम ये पूरा मामला पांढुर्ना जिले के ग्राम हिवरापृथ्वीराम का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक,’45 वर्षीय आरोपी राजु (पिता चम्पत पाटील) अपनी पत्नि शारदा उर्फ पदमा पर चरित्र संदेह करता था। शारदा खेतों में मजदूरी और महिला समूहू के साथ काम कर पैसे कमातीथी। यह बात राजू के दिमाग में संदेह पैदा कर रही थी। इसी के चलते पिछले तीन-चार दिनों से दोनों के बीच विवाद होने लगा।
ये भी पढें -बड़ी खबर : भोपाल से बाहर आने-जाने वाली 50 प्रतिशत बसें बंद, बढ़ी यात्रियों की परेशानी शुकवार की रात राजू का एक बार फिर अपनी पत्नि के साथ विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजु ने घर पर रखी कुल्हाड़ी से शारदा पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर और हाथ पर गंभीर चोट आने से पत्नि ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं मौजूद शारदा की बेटी प्राजक्ता ने पिता का विरोध किया तो उसने उसपर भी हमला करने की कोशिश की। लेकिन राजु पर प्राजक्ता भारी पड़ी और उसने पिता को एक ओर गिराकर दरवाजा खोल दिया और चिल्लाने लगी। घबराकर राजु मौके से फरार हो गया।
ये भी पढें -6 साल की मासूम का अपहरण फिर रेप, हत्या के बाद नहर किनारे फेंका शव सूचना मिलते ही थाना निरिक्षक अजय मरकाम दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी। इस घटना से हिवरापृथ्वीराम से लेकर उमरीकला तक गांव वालो में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है।