scriptआप जेईई मेंस में हो गए हैं पास तो एडवांस एग्जाम की ऐसे करें तैयारी तैयार | JEE Advanced Examination news | Patrika News
छिंदवाड़ा

आप जेईई मेंस में हो गए हैं पास तो एडवांस एग्जाम की ऐसे करें तैयारी तैयार

जिले के करीब २00 विद्यार्थियों को जेइइ मेंस में सफलता मिली है।

छिंदवाड़ाMay 03, 2018 / 12:06 am

Rajendra Sharma

JEE Advanced 2018 exam alert

JEE Advanced 2018 exam alert

आप जेईई मेंस में हो गए हैं पास तो एडवांस एग्जाम की ऐसे करें तैयारी तैयार
छिंदवाड़ा . जिले के करीब २00 विद्यार्थियों को जेइइ मेंस में सफलता मिली है।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की सात छात्राओं ने जेईई मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्था और जिले का नाम रोशन किया है। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय जनजातीय कार्य विभाग आयुक्त, सहायक आयुक्त एवं शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के सभी स्टाफ को दिया। प्राचार्य ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा में श्वेता परतेती, सुशमा बेलवंशी, दिपी परतेती, गौरा नर्रे, हिमांशी धुर्वे, दीपाली इरपाची और करूणा कवरेती ने सफलता प्राप्त की है।
इसी तरह छिंदवाड़ा विद्या भूमि स्कूल के विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस एवं वीट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सफलता अर्जित की है। जेईई मेंस में विद्यार्थी अशुतोष सोनी, हर्षा मिगलानी, चिया परिहार, यश जैन, गौरव माहोरे, संस्कार चौरसिया, तेजस श्रीवास, मनोज वर्मा, दीपांशु विश्वकर्मा, उदय चौरसिया, मयूर ढोक, आयुष भलावी सफल हुए। वहीं वीट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में स्कूल के अशुतोष सोनी, नूपूर खरे, वेदांत शाह, मयूर ढोक, अंकित शुक्ला, आदर्श सिंह, तेजस श्रीवास, सत्यम जोशी, अभिषेक कोल्हाकर ने सफलता अर्जित की।
फस्र्ट स्टेप स्कूल छिंदवाड़ा के १६ विद्यार्थी जेईई मुख्य परीक्षा में चयनित हुए हैं। स्कूल में इस बार काफी संख्या में विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। स्कूल प्राचार्य मंजू प्रदीप साव ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई। सफल विद्यार्थियों में सागरदीप ठाकरे, अनिरुद्ध महेश्वरी, नेहा पसीने, सजल वर्मा, स्वर्णा दुबे, रेणुका सुतोबे, संजना पंसारी, विस्मय चौरसिया, छबि वर्मा, आर्यन शाह, ऋषभ जैन, अभिनव बागडे, प्रज्जवल वर्मा, यशवंत पाल, पारस ठाकुर शामिल हैं।
अब जेईई एडवांस एग्जाम की तैयारी का सतय है, क्योंकि एडवांस एग्जाम क्लियर कर लेने के बाद ही आइआइटी में दाखिला मिल पाएगा।

स्टूडेंट्स के मुताबिक अब वे स्टडी टाइमिंग और पेपर सॉल्व करने का तरीका बदलेंगे।
कारण यह है कि एडवांस परीक्षा का पैटर्न पहले से कुछ भी डिसाइड नहीं रहता है और इस बार से एडवांस परीक्षा ऑनलाइन होने जा रही है। इसमें ऑब्जेक्टिव, मल्टीपल चॉइस के साथ-साथ नेगेटिव मार्र्किंग के सवाल भी आएंगे। एेसे में स्टूडेंट्स अब उनकी तैयारी पर विशेष फोकस कर रहे हैं।
कुछ जरूरी बातें

इस बार सभी सेंटरों पर एग्जाम ऑनलाइन होंगे।
परीक्षा दो पार्ट में होगी। पहला पेपर तीन घंटे और दूसरा चार घंटे का होगा।
पहला पेपर सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
क्वेश्चन पेपर तीन अलग-अलग फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ सेक्शन में होंगे।
नेगेटिव मार्र्किंग भी होगी।
परीक्षा की आन्सर-की 29 मई को ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
एग्जाम का फॉर्मेट ऑब्जेक्टिव होगा।
स्टूडेंट्स को सवालों के लेवल का ज्ञान हो, इसके लिए एक्सपर्ट उनकी तैयारी के लिए पुराने पेपर्स का सहारा ले रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक जो सलेबस मेंस में पूछा गया था, वही सलेबस एडवांस में भी आएगा, लेकिन इसका लेवल थोड़ा हाइ होगा। सवाल पूछने का तरीका ट्रिकी हो सकता है। इसके लिए स्टूडेंट्स पुराने पेपर्स सॉल्व कर खुद को तैयार रखें और ऑनलाइन मॉक टेस्ट देते रहें, क्योंकि परीक्षा को मात्र १९ दिन शेष हैं।

Hindi News / Chhindwara / आप जेईई मेंस में हो गए हैं पास तो एडवांस एग्जाम की ऐसे करें तैयारी तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो