इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने रविवार को छिंदवाड़ा-भंडारकुंड तक विंडोट्रे लींग निरीक्षण किया। इस दौरान नागपुर मंडल रेल प्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियंता एके पांडे एवं मुख्यालय के अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
भंडारकुंड-छिंदवाड़ा खंड में चल रहे आमान परिवर्तन कार्यों तथा स्टेशनों में यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी मुद्दों का जायजा लिया तथा यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस के उपरांत महाप्रबंधक सुनील सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा-नागपुर आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत करीब 35 किमी छिंदवाड़ा-भंडारकुंड खंड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। छिंदवाड़ा-भंडारकुंड खंड के अंतर्गत शिकारपुर पीएच, लिंगा, बिसापुरकलन पीएच, उमरानाला स्टेशन शामिल है। सीआरएस द्वारा इस बड़ी लाइन पर गाडिय़ों का परिचालन के लिए मंजूरी भी मिल चुकी है। अब इस खंड पर यातायात जल्द शुरू कर हो जाएगा। उन्होंने इसके अलावा शेष आमान परिवर्तन व रेल इलेक्ट्रिफि केशन कार्य को तय समय में जल्द से जल्द पूरा कर इन खंडों पर भी परिचालन प्रारम्भ करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।