देर रात पुलिस और क्रेन संचालक ने घण्टों मशक्कत के बाद बचाई जान
छिंदवाड़ा•Apr 08, 2018 / 11:58 pm•
arun garhewal
पांढुर्ना. तार का बंडल लेकर नागपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09, एचएच 0935 तेज रफ्तार के साथ बड़चिचोली की डोल पुलिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना शनिवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे की है। ट्रक पूरा उलट गया था। जिससे उसमें सवार ड्राइवर और क्लीनर ट्रक के अंदर ही फंस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने देर रात तक ऑपरेशन कर दो क्रेन और एक जेसीबी की मदद से घायलों को ट्रक से निकालने में सफलता प्राप्त की। बड़चिचोली चौकी प्रभारी ज्योति दुबे से मिली जानकारी के अनुसार देर रात को सूचना मिली कि ट्रक तेज रफ्तार से डिवाइडर को बचाने के चक्कर में पुलिया के नीचे जा पलटा है, तो हमने फौरन पांढुर्ना पुलिस का सूचना दी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया। देर रात पुलिस और क्रेन संचालक ने घण्टों मशक्कत के बाद बचाई जान
दो घंटे के ऑपरेशन के बाद चालक इंदौर निवासी चंदर पिता शकलदेवसिंग 38 वर्ष और 6 घण्टे की मशक्कत के बाद क्लीनर अमरकंटक निवासी रोनी पिता जयचंद सिंग (२०) को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। सुबह लगभग 4 बजे ऑपरेशन खत्म हुआ।
सुबह जब गांव वालों ने ट्रक की हालत देखी तो दुर्घटना में घायलों की हालत का सोचकर हैरान हो रहे थे। चौकी प्रभारी के अनुसार रविवार शाम को शिकायत प्राप्त नहीं हो सकी थी, जिससे मामला कायम नहीं हो पाया था।
उमरानाला में मुर्गी से भरी पिकअप पलटी
उमरानाला ञ्च पत्रिका. नगर के शासकीय महाविद्यालय के सामने रविवार सुबह ५ बजे नागपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन क्रमांक एच 28 जी 2896 अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। जिसके बाद अनियंत्रित पिकअप वाहन पलट गया। जिससे करीब 50 मुर्गियां दबकर मर गई। सूचना पर डायल-१०० मौके पर पहुंच गया था। डायल-१०० के चालक ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन चालक एवं परिचालक को सकुशल वाहन से बाहर निकाला ।
Hindi News / Chhindwara / तेज रफ्तार ट्रक पलटा, 6 घंटे फंसा रहा क्लीनर