scriptखंबे से चुरा ले गए थे विद्युत तार, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा | Patrika News
छिंदवाड़ा

खंबे से चुरा ले गए थे विद्युत तार, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

सिंगोड़ी व हिवरखेड़ी पुलिस ने बरामद किया 184 किलों तार, लाइन बंद होने के दौरान की वारदात

छिंदवाड़ाSep 27, 2024 / 05:06 pm

Jitendra Singh Rajput

chhindwara police

chhindwara police

छिंदवाड़ा. सिंगोड़ी विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बारहबरियारी में सडक़ किनारे लगे विद्युत पोल से अज्ञात चोर विद्युत तार चोरी कर ले गए। मामले की शिकायत कनिष्ठ अभियंता कृतार्थ श्रीवास्तव ने सिंगोड़ी चौकी पुलिस को की थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की तथा खंबे से चोरी किया गया 184 किलो विद्युत तार को ग्राम नांदिया मार्ग के बाजू में झाडिय़ों से बरामद किया। चोरी गए तार की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में पवन (20) पिता बिहारी वर्मा (20), पवन (20) पिता कन्हैया वर्मा, अंकित (22) पिता संजू वर्मा तथा एक अन्य निवासी धनौरा चौरई को पकड़ा है। इस चोरी के खुलासे में सिंगोड़ी के साथ ही हिररखेड़ी चौकी पुलिस का सहयोग रहा है।
कनिष्ठ अभियंता कृतार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम की एग्रीकल्चर लाइन जो कि रात में 10 बजे के बाद बंद रहती है उसका फायदा उठाते हुए चोर तार को काटकर ले गए। जिसकी शिकायत सिंगोड़ी चौकी पुलिस को की गई। सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश की गई, आरोपी तार बेचने की फिराक में घूम रहे थे जिसकी जानकारी लगने पर उन्हें पकड़ लिया गया, चोरी गया तार बरामद कर लिया गया है। इस चोरी के खुलासे में सिंगोड़ी चौकी प्रभारी एसआई पंकज राय, हिवरखेड़ी चौकी प्रभारी रंजीत धुर्वे सहित सिंगोड़ी व हिवरखेड़ी चौकी स्टाफ की मुख्य भूमिका रही है।

Hindi News / Chhindwara / खंबे से चुरा ले गए थे विद्युत तार, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो