पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को 1 करोड़ का चैलेंज
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को खुल्ला चैलेंज देने वाले शख्स का नाम डॉ. प्रकाश टाटा है। डॉ. प्रकाश टाटा आयुर्वेदाचार्य हैं जिन्होंने छिंदवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को एक करोड़ रुपए का खुल्ला चैलेंज दिया। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा जो पर्ची में मन की बात लिखने का दावा किया जा रहा है, वह सब आडंबर है। अगर उन्हें सिद्धि प्राप्त है, तो वह मेरे द्वारा लिखी पर्ची में बताएं कि उसमें क्या लिखा है? अगर वह सच हुआ, तो मैं उन्हें 1 करोड़ रुपए इनाम दूंगा। हां, अगर वह नहीं बता पाए, तो उन्हें मुझे 11 लाख रुपए देना पड़ेंगे।