Amarwara by-election: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव से ठीक पहले भाजपा एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ को बड़ा झटका देने वाली है। पूर्व सीएम कमलनाथ के एक और करीबी दिग्गज नेता अब हाथ का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले हैं। अमरवाड़ा दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव खुद इस नेता को भाजपा की सदस्यता दिलाने वाले हैं।
अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव अमरवाड़ा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पहले ही दिन सीएम मोहन यादव ने भाजपा और कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है और कमलनाथ के करीबी नेता माने जाने वाले छिंदवाड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार को भाजपा में शामिल कर रहे हैं। सीएम खुद संजय पुन्हार को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। संजय पुन्हार का उपचुनाव से पहले भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका होगा।
बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होनी है जबकि चुनाव परिणाम 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए एक तरफ जहां भाजपा ने कांग्रेस से भाजपा में आए कमलेश शाह पर भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच समीकरण बिगाड़ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है। गोंगपा ने देव रावन भलावी को कैंडिडेट बनाया है। जिसके कारण यहां चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।