जहरीला प्रपंच भी होगा कारगर
इसके लिए 10 किलो धान के भूसे में दो किलो गुड और दो से तीन लीटर पानी मिलाकर घोल को 24 घंटे तक के लिए रखे। बाद में इसमें 100 ग्राम थायोडीकार्ब दवा मिलाएं और पौधों की पोंगली में डाले। इससे भी कीट के प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है।