scriptकार्रवाई…बेसमेंट की दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, विरोध में उतरे महापौर, निगम अध्यक्ष | Patrika News
छिंदवाड़ा

कार्रवाई…बेसमेंट की दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, विरोध में उतरे महापौर, निगम अध्यक्ष

निगम, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें कार्रवाई करने शहर में निकली, देर शाम तक 54 बेसमेंट की 102 दुकानें सील

छिंदवाड़ाOct 17, 2024 / 11:25 am

manohar soni

छिंदवाड़ा.बेसमेंट में पार्किंग स्थल की जगह बनाई गई अवैध दुकानों पर कार्रवाई करने बुधवार को नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम शहर में निकली। इस टीम ने परासिया रोड, कलेक्ट्रेट रोड, नागपुर रोड, गांधीगंज समेत अन्य स्थलों पर पहुंचकर 54 बेसमेंट की 102 दुकानों पर ताले लगाए। इस दौरान व्यापारियों ने त्यौहार के समय कार्रवाई का हल्का विरोध किया। फिर भी प्रशासन ने किसी एक नहीं सुनी।
छिंदवाड़ा शहर के बाजारों में लम्बे समय से अतिक्रमण से पार्किंग की समस्या रही हैं। दुकानदारों को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के तलघरों में पार्किंग स्थल बनाना था। ज्यादा कमाने की चाहत में नियमों का उल्लंंघन कर उन्होंने दुकानें बना ली। इसके विरोध में प्रशासन अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाया था। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को बार-बार निर्देश दिए। फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो एडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी। इस कमेटी ने निगम, प्रशासन और पुलिस को साथ लेकर तीन अलग-अलग टीमें तैयार कर कार्रवाई की मुहिम छेड़ी। इस अभियान में करीब 100 दुकानों को चिह्नित किया गया है, जहां बेसमेंट का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। इन पर ये संयुक्त टीम कार्रवाई करने पहुंची। इससे पूरे व्यवसायिक इलाकों में हडक़म्प मचा रहा।
कार्रवाई कलेक्ट्रेट रोड, गुलाबरा और परासिया रोड, शनिचरा बाजार के अलावा अन्य चिह्नित जगहों पर चली। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
…….
54 बेसमेंट की 102 दुकानों पर लगाया ताला
निगम कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस के साथ मिलकर अवैध व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 54 बेसमेंट की 102 दुकानों को ताला लगाकर सील किया गया। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में नियम के खिलाफ व्यवसाय चलाए जा रहे थे, जिससे पार्किंग की जगह प्रभावित हो रही थी। पहले भी इन दुकानदारों को नोटिस दिए जा चुके थे, लेकिन सुधार नहीं हुआ। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और पार्किंग की निगरानी की जाएगी।
……
पत्रिका ने भी उठाया था बेसमेंट में दुकानों का मुद्दा
बेसमेंट में पार्किंग स्थल की जगह दुकानों के बनाए जाने का मुद्दा लगातार पत्रिका ने उठाया और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही यह तथ्य भी सामने लाया था कि मई-जून में परासिया रोड के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट पर पार्किंग स्थल की जगह 55 दुकानों को नोटिस दिया गया था। फिर उस पर ताला भी लगाया गया। फिर उसे छोड़ दिया गया। इसके अलावा दूसरे स्थानों पर कोई कार्रवाई नहीं की। यहीं नहीं, समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने निगम आयुक्त को कई बार निर्देश भी दिए। जिस पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। प्रशासन की पहल पर निगम अधिकारियों को मैदान में उतरने विवश होना पड़ा।
…..
बेसमेंट की कार्रवाई रुकवाने धरने पर बैठे महापौर, निगम अध्यक्ष

नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही को रुकवाने महापौर विक्रम अहके, नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो समेत अन्य नेता शनिचरा बाजार गंज स्कूल के सामने चौक पर धरने पर बैठ गए। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश साहू समेत अन्य भी दिखाई दिए। निगम अध्यक्ष मागो ने कहा कि कमलनाथ की सरकार के समय कभी दुकानदारों को ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। अब जबकि दीपावली का त्यौहार करीब है, व्यापारियों ने अपना माल बुला लिया है, तब ऐसी कार्रवाई अनुचित है। महापौर ने कहा कि छह महीने पहले भी बेसमेंट में तालेबंदी की गई थी, लेकिन उसके बाद दुकानें फिर से कैसे खुल गईं। उन्होंने कहा कि निगम को शहर के रहवासियों को परेशान करने के बजाय समस्या का समाधान निकालने का समय देना चाहिए। अगर निगम ये कार्रवाई नहीं रोकेगा तो वे सडक़ पर उतरेंगे। धरने के दौरान एसडीएम और निगम आयुक्त पहुंचे। उन्होंने इस मुद्दों पर बातचीत कर रास्ता निकालने का आश्वासन दिया। विरोध में व्यापारियों के साथ धरने पर बैठे रहे।
…..
इनका कहना है….
प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीमें ने चिन्हित स्थलों पर पहुंचकर बेसमेंट में पार्किंग की जगह पर बनी दुकानों को सील किया। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
-केसी बोपचे, अपर कलेक्टर।
……

Hindi News / Chhindwara / कार्रवाई…बेसमेंट की दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, विरोध में उतरे महापौर, निगम अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो