scriptजमीन विवाद में चले लाठी-डंडे, एक पक्ष के तीन घायल | Patrika News
छतरपुर

जमीन विवाद में चले लाठी-डंडे, एक पक्ष के तीन घायल

छतरपुर. भगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घुवारा उपथाना क्षेत्र के ग्राम सोरखी में बीती शाम दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के चलते जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छतरपुरJan 17, 2025 / 07:01 pm

Suryakant Pauranik

अस्पताल में भर्ती घायल

अस्पताल में भर्ती घायल

राजस्व निरीक्षक द्वारा बनाए गए सीमा चिन्ह मिटा रहे थे आरोपी

छतरपुर. भगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घुवारा उपथाना क्षेत्र के ग्राम सोरखी में बीती शाम दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के चलते जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे जमीनी विवाद को लेकर सोरखी निवासी प्यारेलाल पाल, राकेश पाल, दिनेश पाल का गांव के ही मुलू कुशवाहा से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद मुलू कुशवाहा ने अपने परिवार के सोनू कुशवाहा, मिलन कुशवाहा, बिज्जू कुशवाहा, गोवर्धन कुशवाहा, शांति बाई और पूजा कुशवाहा के साथ मिलकर पाल परिवार के तीनों लोगों पर वल्लम और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल प्यारेलाल के मुताबिक उसकी जमीन का सीमांकन करीब दो माह पहले राजस्व अधिकारियों द्वारा किया गया था। राजस्व निरीक्षक ने सीमा चिन्ह बनाए थे जिन्हें बीती शाम आरोपियों द्वारा मिटाया जा रहा था। जब आरोपियों को रोका गया तो उनके द्वारा मारपीट की गई। मारपीट में प्यारेलाल पाल उम्र 45 वर्ष के सिर एवं हाथ में वल्लम लगी है, उसका एक हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है। इसके अलावा 16 वर्षीय राकेश पाल के सिर में करीब आधा दर्जन टांके आए हैं और उसके पांव में माइनर फ्रैक्चर है। 17 वर्षीय दिनेश पाल के सिर और पैर में गम्भीर चोट है तथा एक हाथ फ्रैक्चर हुआ है। घटना के बाद डायल-100 की मदद से परिजन घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। घटना के संबंध में घुवारा उपथाना प्रभारी प्रमोद रोहित ने बताया कि सोरखी गांव में मारपीट हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों क शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल से मेमो आने के बाद आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Chhatarpur / जमीन विवाद में चले लाठी-डंडे, एक पक्ष के तीन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो