scriptपर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर रहेगी पुलिस की नजरनए साल में हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई | Patrika News
छतरपुर

पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर रहेगी पुलिस की नजरनए साल में हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

नए साल के दिन जिले के तमाम पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों की पहुंचने की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है। जिले के सभी पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

छतरपुरJan 01, 2025 / 10:55 am

Dharmendra Singh

kutni dam

कुटनी आईलैंड पर आज उमडेंगे पर्यटक

छतरपुर. नए साल के दिन जिले के तमाम पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों की पहुंचने की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है। जिले के सभी पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थलों के साथ-साथ रेस्टोरेंट और होटलों में सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से अलर्ट रहें।

विशेष तैयारी की गई

पुलिस अधीक्षक जैन ने बताया कि जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल धुबेला, खजुराहो, चंद्रनगर, रनेहफॉल, भीमकुंड, जटाशंकर आदि स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा नए साल के जश्न में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर से चैकिंग लगाकर ड्रिंक एंड ड्राइव और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और रेस्टोरेंट तथा होटलों के आसपास कड़ी नजर रखी जाएगी। एसपी ने बताया कि सभी थाना, चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के होटल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं, इसके बावजूद यदि कहीं नियमों को तोड़ा गया तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

Hindi News / Chhatarpur / पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर रहेगी पुलिस की नजरनए साल में हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो