scriptजिले में पांच दर्जन से अधिक आरोपी चिन्हित, थाने बुलाकर कराई परेड | Patrika News
छतरपुर

जिले में पांच दर्जन से अधिक आरोपी चिन्हित, थाने बुलाकर कराई परेड

छतरपुर. पुलिस ने जिले में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए आदतन अपराधियों और गुंडा लिस्टेड बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है। पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए उन आरोपियों की सूची में वे लोग शामिल हैं जिन्होंने दो या दो से अधिक शारीरिक चोट वाले अपराध किए हैं। इन आरोपियों को थाने बुलाकर परेड करवाई जा रही है, ताकि अपराधियों को चेतावनी दी जा सके और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

छतरपुरJan 03, 2025 / 09:23 pm

Suryakant Pauranik

परेड करवाती पुलिस

परेड करवाती पुलिस

गतिविधियों पर नजर रखने के साथ दी जा रही चेतावनी

छतरपुर. पुलिस ने जिले में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए आदतन अपराधियों और गुंडा लिस्टेड बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है। पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए उन आरोपियों की सूची में वे लोग शामिल हैं जिन्होंने दो या दो से अधिक शारीरिक चोट वाले अपराध किए हैं। इन आरोपियों को थाने बुलाकर परेड करवाई जा रही है, ताकि अपराधियों को चेतावनी दी जा सके और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
पुलिस ने जिले में कुल पांच दर्जन से अधिक ऐसे आरोपियों को चिन्हित किया है जो शारीरिक चोटों से संबंधित अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं। इन आरोपियों की जानकारी, जैसे उनके अवैध हथियारों के स्रोत, जीवन यापन के साधन, पूर्व में किए गए अपराधों की कार्यप्रणाली, सोशल मीडिया अकाउंट्स, आर्थिक स्थिति, स्थाई निवास आदि का संकलन किया जा रहा है। जिले के विभिन्न पुलिस थानों में चिन्हित आरोपियों की परेड करवाई जा रही है। छतरपुर अनुभाग के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा की उपस्थिति में थाना कोतवाली सिविल लाइन ओरछा रोड में 14 आरोपियों की परेड करवाई गई। इसी तरह, अनुभाग लवकुश नगर से 8, अनुभाग नौगांव से 3, अनुभाग खजुराहो से 4, अनुभाग बिजावर से 4 और अनुभाग बड़ा मलहरा से 2 आरोपी थाने बुलाए गए। अब तक कुल 35 आरोपियों की परेड करवाई जा चुकी है, और उनके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। इन आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि यदि वे फिर से अपराध में लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Chhatarpur / जिले में पांच दर्जन से अधिक आरोपी चिन्हित, थाने बुलाकर कराई परेड

ट्रेंडिंग वीडियो