नेम प्लेट विवाद पर पं. धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान
नेम प्लेट को लेकर मचे विवाद कि विवाद के बीच बागेश्वर धाम
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने इसे लेकर अपनी बात कही है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि हमें अपने बाप का नाम लिखने में क्या तकलीफ है? अपने बाप को बाप कहना चाहिए, दूसरे के बाप को नहीं। धार्मिक स्थानों पर दुकानों के बाहर नाम लिखना अच्छी बात है। हमें अपने बाप का नाम लिखने में क्या तकलीफ है ? नाम रखना कोई बड़ी बात नहीं है, बस सत्य सामने आना चाहिए। कोई किसी को गुमराह न करे।
उज्जैन में भी लिया गया फैसला
बता दें कि कल यानी 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। सावन के पहले दिन यूपी में कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है। इसलिए यूपी की योगी सरकार ने सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर देशभर में सियासत जारी है और इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार ने भी उज्जैन में नेम प्लेट लगाने का फैसला लिया है।