रामलीला का मंचन
छतरपुर•Sep 28, 2019 / 01:32 am•
हामिद खान
स्वयंवर का आमंत्रण मिलने पर महर्षि विश्वामित्र राम-लक्ष्मण के साथ पहुंचे जनकपुर
छतरपुर. शहर के गल्लामंडी के रामचरित मानस प्रांगण में चल रही श्री अन्नपूर्णा रामलीला में बीते रोज अहिल्या उद्धार, नगर दर्शन और पुष्पवाटिका लीला का मंचन किया गया। आयोजन समिति के महामंत्री अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि रामलीला में महर्षि विश्वामित्र के आश्रम में जनकपुर से सीता स्वयंवर का आमंत्रण लेकर महाराज जनक का दूत आया जिसे विश्वामित्र जी ने आश्वासन दिया कि वे राम और लक्ष्मण सहित अवश्य पधारेंगे। जनकपुर जाते समय श्री राम, देवी अहिल्या का उद्धार करते हैं। जनकपुर पहुंचकर मुनि विश्वामित्र राम और लक्ष्मण का महाराज जनक से परिचय कराते हैं। दोनों राजकुमारों की छवि देखकर महाराज जनक अति प्रसन्न हो जाते हैं। इसके बाद राम और लक्ष्मण पुष्पवाटिका का भ्रमण करने पहुंचते हैं जहां माता सीता उन्हें देखती हैं। रामलीला को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जिन्होंने सभी लीलाओं का आनंद लिया और जय श्री राम के नारे लगाए। आयोजन समिति ने लोगों से राम लीला में सम्मिलित होने की अपील की है।
Hindi News / Chhatarpur / स्वयंवर का आमंत्रण मिलने पर महर्षि विश्वामित्र राम-लक्ष्मण के साथ पहुंचे जनकपुर