10.30 तक चलेगा कार्यक्रम
लाल कड़क्का रामलीला समिति के सचिव शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 127वां साल पूरा करने जा रही है। इस बार रावण दहन स्टेडियम में न होकर उत्कृष्ट विद्यालय में किया जा रहा है। 12 अक्टूबर को धूमधाम से दशहरा कार्यक्रम मनाया जाएगा। शाम 6.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जो लगभग 10.30 बजे तक चलेगा। इस बार समिति ने प्रस्ताव रखा था कि कुछ नया करें उसको लेकर रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला भी जलाया जाएगा। इस बार आतिशबाजी भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंने कहा कि विजयादशमी का त्योहार शहर के लोग शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि रावण दहन कार्यक्रम देखने को लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और अधिक से अधिक लोग रामलीला का मंचन देख सकें।
इधर,नौगांव में 35 फीट का रावण
नौगांव के मेला ग्राउंड में इस बार 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। रामलीला समिति के अध्यक्ष, विनोद मेहरोत्रा ने बताया कि इस बार भी विशेष आतिशबाजी की जाएगी। रामलीला अनुष्ठान की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें प्रभु राम का माल्यार्पण किया जाता है और किसी अन्य अतिथि का स्वागत नहीं होता। गौधूलि वेला के समय रावण दहन का यह आयोजन हजारों लोगों को आकर्षित करता है।