छतरपुर. जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा किसानों की सुविधा के दृष्टिगत एवं कालाबाजारी को रोकने रेलवे रैक से सीधे 1745 मीट्रिक टन डीएपी मंगलवार को जिले की विभिन्न शाखाओं की समितियों में भेजने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एफओआर आधार पर डीएपी भण्डारण कार्यक्रम रबी 2024 अंतर्गत जिले के भण्डारण केन्द्र एवं शाखा अंतर्गत सहकारी साख समितियों में खाद भेजने के निर्देश दिए है।
छतरपुर•Dec 03, 2024 / 10:25 pm•
Suryakant Pauranik
खाद का परिवहन करते हुए
Hindi News / Chhatarpur / अब सीधे समितियों में पहुंचेगा खाद