एसोसिएशन के पहले पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में नवीन मेडीकल संचालक को चुना गया, जबकि अमित मेडीकल और असाटी मेडीकल के संचालक को उपाध्यक्ष बनाया गया। महावीर मेडीकल के संचालक को सचिव, अरविंद मेडीकल को कोषाध्यक्ष, मिश्रा मेडीकल को उपसचिव और अनुपम मेडीकल को आडिटर के रूप में चुना गया। इसके साथ ही ज्योति मेडीकल को संयोजक नियुक्त किया गया।
संघ के गठन के बाद, घुवारा नगर में वर्तमान में कुल 18 मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं, और इन सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों को एसोसिएशन की कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। एसोसिएशन के गठन पर सभी दवा विक्रेताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और संघ के कामकाज को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी सहयोग देने का आश्वासन दिया। नया संघ घुवारा के दवा विक्रेताओं के बीच सामूहिक हितों को बढ़ावा देने और व्यवसायिक मानकों को बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।