डीजे डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्युड ड्रिंक्स, डांस कॉम्पटीशन
पर्यटन नगरी में रंग-बिरंगी लाइटों की जगमगाहट के बीच सैलानियों ने डीजे डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्युड ड्रिंक्स, डांस कॉम्पटीशन और आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि खजुराहो में नए वर्ष के जश्न को लेकर 15-20 दिन पहले बुकिंग शुरु कर दी गई थी। कई सैलानी दो दिन पहले से आ गए हैं। कोरोना महामारी के बाद यह पहला साल है जिसमें कोई पाबंदी नहीं है और सैलानियों की संख्या में वृद्धि हुई है।कुटने आइलैंड रहा आकर्षण का केन्द्र
चूंकि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के कुटने डेम पर स्थित कुटने आइलैंड इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जिसके चलते यहां सर्वाधिक भीड़ जुटी। करीब 10 दिन पहले यहां की ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी गई थी जो अब फुल हो चुकी है। इसके अलावा खजुराहो के आस-पास के अन्य पर्यटन स्थलों जैसे पांडव फॉल, रनेह फॉल, बेनीगंज बांध, केन-घडिय़ाल सहित केन नदी के किनारों के मनोरम स्थलों पर भी भारी भीड़ जुटी।