scriptखजुराहो समेत पूरे जिले में खुशियों के साथ हुआ नए साल का स्वागत, देर रात तक चली पार्टियां | Patrika News
छतरपुर

खजुराहो समेत पूरे जिले में खुशियों के साथ हुआ नए साल का स्वागत, देर रात तक चली पार्टियां

नए साल का स्वागर पर्यटन नगरी खजुराहो समेत पूरे जिले में खुशियों के साथ किया गया। डांस, म्यूजिक, आतिशबाजी के साथ बीते साल की विदाई और नए साल का स्वागत करने देर रात तक पार्टी चलती रही।

छतरपुरJan 01, 2025 / 10:48 am

Dharmendra Singh

dance party

डांस की मस्ती में डूबे युवा

छतरपुर. नए साल का स्वागर पर्यटन नगरी खजुराहो समेत पूरे जिले में खुशियों के साथ किया गया। डांस, म्यूजिक, आतिशबाजी के साथ बीते साल की विदाई और नए साल का स्वागत करने देर रात तक पार्टी चलती रही। खजुराहो, कुटने डेम समेत आसपास के पर्यटन स्थलों में एक सप्ताह से उमड़ रहे पर्यटकों की भीड़ साल के आखरी दिन चार गुना हो गई। जगह जगह पिकनिक पार्टी मनाते लोगों के हुुजूम नजर आए।

डीजे डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्युड ड्रिंक्स, डांस कॉम्पटीशन

पर्यटन नगरी में रंग-बिरंगी लाइटों की जगमगाहट के बीच सैलानियों ने डीजे डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्युड ड्रिंक्स, डांस कॉम्पटीशन और आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि खजुराहो में नए वर्ष के जश्न को लेकर 15-20 दिन पहले बुकिंग शुरु कर दी गई थी। कई सैलानी दो दिन पहले से आ गए हैं। कोरोना महामारी के बाद यह पहला साल है जिसमें कोई पाबंदी नहीं है और सैलानियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

कुटने आइलैंड रहा आकर्षण का केन्द्र


चूंकि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के कुटने डेम पर स्थित कुटने आइलैंड इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जिसके चलते यहां सर्वाधिक भीड़ जुटी। करीब 10 दिन पहले यहां की ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी गई थी जो अब फुल हो चुकी है। इसके अलावा खजुराहो के आस-पास के अन्य पर्यटन स्थलों जैसे पांडव फॉल, रनेह फॉल, बेनीगंज बांध, केन-घडिय़ाल सहित केन नदी के किनारों के मनोरम स्थलों पर भी भारी भीड़ जुटी।

Hindi News / Chhatarpur / खजुराहो समेत पूरे जिले में खुशियों के साथ हुआ नए साल का स्वागत, देर रात तक चली पार्टियां

ट्रेंडिंग वीडियो