बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कुछ दिनों पुराना है। इसमें मोनू भुर्जी को 5 – 6 लोग पकड़कर लात -घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं इस मामले में चंदला पुलिस का कहना है कि, मार खाने वाला मोनू भुर्जी आदतन अपराधी है, उस पर पहले से 18 मामले दर्ज है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में ये बात भी सामने आई है कि, जहां मोनू की पिटाई हुई है, वहां भी वो कट्टा लहराकर दहशत फैला रहा था।
यह भी पढ़ें- महाकाल के दर पर दलाली : भस्म आरती और गर्भगृह में दर्शन के नाम पर ठगे हजारों रुपए, कथित पंडित फरार
बहन ने दर्ज कराई शिकायत
इधर, मोनू की बहन रेखा भूर्जी ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। शिकायती आवेदन में बहन ने कहा कि, वो स्कूल से घर आ रही थीं, तभी उनकी लूना गाड़ी खराब हो गई। इसपर उसने अपने भाई हिरदेश उर्फ मोनू भूर्जी को फोन करके बुलाया। लेकिन जैसे ही छोटा भाई धर्मेद्र के घर के सामने से गुजरा तो धर्मेंद्र यादव, उसका लड़का सन्नी यादव, अंकित यादव और भाई चंद्रजीत यादव, मोहित और रोहित यादव ने उसको पकड़कर लाठी – डंडों से बेरहमी के साथ पीटने लगे।
यह भी पढ़ें- दो बाइकों के बीच आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, 2 युवकों की स्पॉट पर मौत, 1 गंभीर
रेखा ने बताया कि मैं जब पूर्व में शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय चंदला में पदस्थ थी, उसी दौरान शाला का नवीन निर्माण करा रही थी, तभी स्कूल की दिवार तोड़कर मुझे मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत मैंने 23 अगस्त 2020 को थाने में की थी, उसी समय से हमारे परिवार से ये लोग रंजिश रखते हैं। इन लोगों ने वार्ड नं 07 में स्थित विद्यालय की जमीन में अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर लिया है। रेखा ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।