scriptएगमोर बस टर्मिनस में छांव तलाशते यात्री | travelers looking for shelter in Egmore bus stand | Patrika News
चेन्नई

एगमोर बस टर्मिनस में छांव तलाशते यात्री

एगमोर रेलवे स्टेशन के उत्तरी भाग में एगमोर बस टर्मिनस स्थित है। यह नवनिर्मित टर्मिनस सेंट्रल रेलवे स्टेशन और एगमोर रेलवे स्टेशन के बीच सेतु का काम करत

चेन्नईMar 19, 2018 / 08:45 pm

Ritesh Ranjan

Chennai, Tamil Nadu, Egmore, Bus, Stand, Terminus, Central
– सालों से चद्दर बिछने की राह देख रहे हैं शेल्टर
चेन्नई. एगमोर रेलवे स्टेशन के उत्तरी भाग में एगमोर बस टर्मिनस स्थित है। यह नवनिर्मित टर्मिनस सेंट्रल रेलवे स्टेशन और एगमोर रेलवे स्टेशन के बीच सेतु का काम करता है। इससेे उत्तरी और पश्चिमी चेन्नई के लोगों को आवाजाही करने में बहुत मदद मिलती है। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से पश्चिमी चेन्नई पूंदमल्ली, तिरुवरुकाडु, करियनचावडी, कुमरनचावडी, कुंड्रातूर और श्रीपेरम्बदूर जाने वाले यात्रियों को इसी बस टर्मिनस से होकर गुजरना पड़ता है। इस टर्मिनस के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज हजारों की संख्या में लोग यहां से गुजरते हैं इसके बावजूद यहां के शेल्टर पर किसी भी तरह की चादर का नहीं होना और इसके कारण लोगों को धूप में खड़े होने के लिए मजबूर होना जन कल्याण के प्रति ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन व महानगर परिवहन निगम की उदासीनता को दर्शाता है।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले तक एगमोर में कोई बस टर्मिनस नहीं था और यहां तक आने वाली बसों को रेलवे स्टेशन के दक्षिणी भाग में स्थित सड़क पर ही पार्क कर दिया जाता था। इसका प्रभाव रेलवे स्टेशन रोड पर पड़ता था और यहां पर ट्रैफिक बुरी तरह से जाम हो जाता था। इस जाम से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने यहां बस टर्मिनस मांग बनाने की मांग की। इसके बाद सरकार ने जनता जनार्दन की मांग के प्रति गंभीरता दिखाते हुए दो साल पहले यहां जंक्शन की तरह एक बस टर्मिनस बनवाया।
यात्री ठहराव के लिए शेल्टर
चेन्नई कॉर्पोरेशन ने यात्रियों की सुविधा के लिए यहां एक-दो नहीं तीन-तीन शेल्टर बनवाए और बैठने के लिए इनके बेंच भी लगवाए। लेकिन धूप और पानी से बचाव के लिए इन शेल्टरों पर छत का इंतजाम नहीं किया। इन चादर विहीन शेल्टरों की वजह से यात्रियों को गर्मी में धूप और बारिश में भीगकर बसों का इंतजार करने के लिए विवश होना पड़ता है। गौरतलब है कि यह बस टर्मिनस एगमोर रेलवे स्टेशन का उत्तरी इलाका है और इसके आस-पास कोई ऐसा भवन भी नहीं है जहां खड़ा होकर धूप और बारिश से बचा जा सके।
यात्रियों की जुबानी…
लगभग साल भर का समय निकल जाने के बावजूद यहां के शेल्टर अभी तक चादर बिछने की राह देख रहे हैं। यात्रियों की भारी भीड़ होने के बावजूद यहां धूप और बारिश से बचने का कोई उपाय नहीं है। भीड़ बाहुल्य टर्मिनस होने के बावजूद यहां के सेल्टरों पर छत नहीं है जबकि महानगर में कई ऐसे शेल्टर भी हैं जहां बस भले ना ठहरती है लेकिन छत जरूर है।
एन कृष्णामूर्ति, स्थानीय दुकानदार
एगमोर बस टर्मिनस।

यह बस टर्मिनस नहीं सिर्फ एमटीसी बसों का जंक्शन है। यहां से होकर पश्चिमी और उत्तरी चेन्नई की अधिकांश बसें गुजरती हंै। यह विडम्बना ही है कि यहां यात्रियों के बैठने के लिए तो व्यवस्था लेकिन छाए का कोई इंतजाम नहीं है। छत के अभाव में यात्रियों को धूप में खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
जी.सुंदरम, यात्री
पेरियामेट निवासी।

Hindi News / Chennai / एगमोर बस टर्मिनस में छांव तलाशते यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो