उन्होंने आगे लिखा कि अमुदा ने इमानदारी और अपनी काबिलयत के दम पर तमिलनाडु सरकार और राज्य की जनता का सद्भावना अर्जित की है। पी. अमुदा को मेरी शुभकामनाएं।
केंद्र द्वारा सोमवार को किए वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों में तमिलनाडु कैडर की 1994 बैच की आइएएस अधिकारी अमुधा हैं। फिलहाल वह लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (एलबीएसएनएए) मसूरी में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।