२ हजार साल पुराने इस मंदिर में आगम शास्त्र के अनुसार नैत्यिक पूजा के अतिरिक्त निर्धारित उत्सवों का आयोजन एकांत में हो रहा है। लाखों भक्तों के लिए उद्यान समान इस पहाड़ी पर फिलहाल तिरुमला तिरुपति देवस्थान (टीटीडी) के कर्मचारी और पुजारी ही हैं। वहां न गाड़ी, घोड़े हैं और न ही खुली दुकानें, न चहल-पहल, न कोलाहल बस एक अजीबोगरीब शांति व सन्नाटा पसरा हुआ है।
टीटीडी प्रशासन ने एक भक्त के कोरोना संक्रमित होने तथा केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश के बाद २० मार्च से आम जनता के लिए दर्शन रोक दिए थे। यह रोक अब १४ अप्रेल तक बढ़ा दी गई है।
बालाजी मंदिर की २०१८-१९ की समग्र कमाई २८९४ करोड़ थी जिसमें केशों की बिक्री से हुआ राजस्व ही सवा सौ करोड़ था। टीटीडी प्रशासन के अधीन तिरुपति बालाजी सहित ५० मंदिर है और ७००० से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।