1.55 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला
तमिलनाडु के खाद्य विभाग ने अप्र्रेल से अगस्त तक कई होटलों में छापेमारी और निरीक्षण किया था और 1,894 मामले दर्ज किए गए थे। इन दोषी होटलों से करीब 1.55 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया। मंत्री ने बयान में कहा कि नामक्कल रेस्तरां से एकत्र किए गए भोजन के नमूनों की लैब रिपोर्ट इस सप्ताहांत तक उपलब्ध होगी।
यह था मामला
नामक्कल शहर के एएस पेट्टै की 14 वर्षीय लडक़ी डी. कलैअरासी ने 16 सितम्बर को अपने माता-पिता धवकुमार-सुजाता, भाई डी भूपति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नामक्कल शहर के परमथी रोड पर एक रेस्तरां में भोजन किया था। लडक़ी को अचानक पेट में दर्द हुआ और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार 18 सितम्बर को लडक़ी की मौत हो गई।