scriptवेलूर, सेलम समेत अन्य जिलों के एसपी बदले | Patrika News
चेन्नई

वेलूर, सेलम समेत अन्य जिलों के एसपी बदले

चेन्नई. TN सरकार ने जिलों के एसपी और पुलिस उपायुक्त स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की बदली के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव धीरज कुमार ने तबादला आदेश जारी किए, जो इस प्रकार है। नाम              नया पद एस. शक्ति गणेशन डीसी, इंटेलिजेंस चेन्नई सुजीत कुमार डीसी, सिक्योरिटी चेन्नई एस. सेल्वनागरत्नम […]

चेन्नईAug 08, 2024 / 05:35 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

IPS Transfer

IPS Transfer

चेन्नई. TN सरकार ने जिलों के एसपी और पुलिस उपायुक्त स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की बदली के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव धीरज कुमार ने तबादला आदेश जारी किए, जो इस प्रकार है।
नाम नया पद

एस. शक्ति गणेशन डीसी, इंटेलिजेंस चेन्नई

सुजीत कुमार डीसी, सिक्योरिटी चेन्नई

एस. सेल्वनागरत्नम डीसी, ट्रिप्लीकेन

एन. एस. निशा एसपी, नीलगिरि

डीएन हरिकिरण प्रसाद डीसी, मईलापुर

अल्बर्ट जॉन एसपी, तुत्तुकुड़ी
के. कार्तिकेयन एसपी, कोयम्बत्तूर

आदर्श पचेरा एसपी, पेरम्बलूर

डा. भुख्य स्नेहप्रिया डीसी, अण्णा नगर

श्रेया गुप्ता एसपी, तिरुपत्तूर

गौतम गोयल एसपी, सेलम

ए. के. अरुण कबिलन एसपी, नागपट्टिनम

ए. फिरोज खान एसपी, करूर
पी. सुंदरवडिवेल डीसी, फ्लावर बाजार

डी. कण्णन एसपी, विरुदनगर

जी. सुब्बलक्ष्मी डीसी, कोयम्बेडु

जी. स्टालिन एसपी, मईलाडुदुरै

के. प्रभाकर एसपी, तिरुवण्णामलै

एसएस महेश्वरन एसपी, धर्मपुरी

वी. आर. श्रीनिवासन एसपी, तेनकाशी
एन. मदीवानन एसपी, वेलूर

एस. मगलिना ईडेन डीसी, मुख्यालय चेन्नई

वी. गीतांजलि डीसी, सीसीबी चेन्नई

डी. रमेश बाबू              डीसी, हाईकोर्ट सिक्योरिटी

Hindi News / Chennai / वेलूर, सेलम समेत अन्य जिलों के एसपी बदले

ट्रेंडिंग वीडियो