तिरुचि में जगदम्बे माताजी एवं बाबा रामदेवजी मंदिर प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव 1 फरवरी से, प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह 3 फरवरी को
कई संत-महात्माओं का मिलेगा सान्निध्य
चेन्नई. श्री राजस्थान विष्णु समाज संघ तिरुचि के तत्वावधान में राज राजेश्वरी श्री जगदम्बे माताजी एवं श्री बाबा रामदेवजी तथा आदि देव प्रतिमाओं का प्राण-प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव 1 फरवरी से शुरू होगा। प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह 3 फरवरी को होगा। समारोह एवं भजन संध्या का आयोजन तिरुचि श्री रंगम के माम्बझा सालै स्थित परसन कॉलोनी अरंगन अरंगम समय गार्डन में किया जाएगा।
महोत्सव में गोल मठ उम्मेदाबाद के आशा भारती महाराज, भैरुनाथ अखाड़ा जालोर के गंगानाथ महाराज, लेटा भैंसवाड़ा मठ के रणछोड़ भारती महाराज, कदरी मठ मैंगलौर के निर्मलनाथ महाराज, ब्रह्मधाम आसोतरा बाड़मेर के तुलछाराम महाराज, शिकारपुरा धाम के दयाराम महाराज, जामनगर गुजरात के देवप्रसाद महाराज, बड़गांव मठ के लेहरभारती महाराज, श्री स्वामी रामानन्द संत आश्रम श्रीरंगम तमिलनाडु के स्वामी अभिरामदास त्यागी महाराज, तारातरा मठ के प्रतापपुरी महाराज, सोजत सिटी के चेतनगिरि महाराज, सिणधरी के पारसाराम महाराज, पालनपुर गुजरात के रविन्द्र महाराज, स्वामी आत्मानन्द सरस्वती गुरु मंदिर जालोर के दण्डी स्वामी देवानन्द महाराज के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा।
तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन 1 फरवरी को गणपति पूजन, पुण्यावाचन, मण्डप प्रवेश स्थापित, देवता का पूजन, वरण बंधन, अग्निप्रवेश, नवग्रह पूजन, प्रातः जलयात्रा, वास्तु अनाधिवास, सायं पूजन आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 2 फरवरी को स्थापित देवता पूजन, हवन, त्वन्यास, पंचलोक, लोक हवन, अंजन श्लाका मूर्ति सूपन, प्रासाद सूपन, दिक्षु हवन, शयनधिकास, सायं पूजन आरती एवं भजन संध्या होगी। महोत्सव के तीसरे दिन 3 फरवरी को प्रातः पूजन होगा तथा सुबह साढ़े नौ बजे से प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह शुरू होगा। कोट कास्ता के आचार्य पंडित अशोक कुमार दवे तथा भीनमाल के शास्त्री प्रवीण जटाशंकर त्रिवेदी आचार्य होंगे। महोत्सव के तहत 1 फरवरी को वरघोड़ा निकाला जाएगा। वहीं 3 फरवरी को द्वारोद्घाटन होगा। भजन संध्या के तहत 1 फरवरी को नीता नायक एंड पार्टी जावाल, खुशबू कुम्भट जोधपुर एवं हेमराज गोयल पाली प्रस्तुति देंगे। वहीं 2 फरवरी को आयोजित भजन संध्या में नीता नायक एंड पार्टी जावाल के साथ ही श्याम पालीवाल बालोतरा व खुशबू कुम्भट भजन पेश करेंगे। मंच संचालन कार्तिकेय शर्मा सिरोही करेंगे।
श्री राजस्थान विष्णु समाज संघ तिरुचि के अध्यक्ष लीलाराम राजपुरोहित सोमता, उपाध्यक्ष घेवरचन्द सोनी पांथेड़ी, सचिव प्रभुचन्द सोनी जूंजाणी, सह सचिव हेमसिंह राजपूत असाणा, कोषाध्यक्ष जोगराज राजपुरोहित रेवतड़ा, सह कोषाध्यक्ष मादाराम चौधरी केशवणा के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य विक्रमसिंह चम्पावत चौराऊ, कालूराम चौधरी केशवणा, प्रवीण कुमार दर्जी केशवणा, हिमाराम देवासी जूंजाणी, सरदाराराम प्रजापत चौराऊ, लालाराम माली आसाणा, विजयराज लोहार भंवराणी तैयारियों में लगे हैं। इसके साथ ही संरक्षक मंडल के सदस्य वरदीचन्द राजपुरोहित बावतरा, रूपसिंह राजपुरोहित मोहराई, शेरसिंह चम्पावत आसाणा, हरिसिंह राजपुरोहित नून, सोनाराम चौधरी रायथल के साथ ही सलाहकार कमेटी के सदस्य चमनाराम राजपुरोहित जोडवाड़ा, आशुराम राजपुरोहित तवाव, भीमाराम चौधरी सांकरणा, भंवरलाल राजपुरोहित नून एवं रणछोड़लाल रावल अरठवाड़ा समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य तैयारियों में लगे हुए हैं।
Hindi News / Chennai / तिरुचि में जगदम्बे माताजी एवं बाबा रामदेवजी मंदिर प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव 1 फरवरी से, प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह 3 फरवरी को