scriptखिलाड़ियों का प्रदर्शन हर भारतीय के दिल को छूता है : राज्यपाल | national sports day : 65 players of Tamil Nadu honored | Patrika News
चेन्नई

खिलाड़ियों का प्रदर्शन हर भारतीय के दिल को छूता है : राज्यपाल

राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु के 65 खिलाड़ियों का राज्यपाल आर. एन. रवि ने सम्मान किया जिनमें फीडे के हालिया चुने गए उपाध्यक्ष ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद भी शामिल थे।

चेन्नईAug 28, 2022 / 08:54 pm

MAGAN DARMOLA

खिलाड़ियों का प्रदर्शन हर भारतीय के दिल को छूता है : राज्यपाल

राजभवन में राज्यपाल आर. एन. रवि ने रविवार को खेल क्षेत्र में नाम करने वाले दिग्गज खिलाड़ियों का सम्मान किया।

चेन्नई. राज्यपाल आर. एन. रवि ने राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु के 65 खिलाड़ियों का सम्मान किया जिनमें फीडे के हालिया चुने गए उपाध्यक्ष ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद भी शामिल थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन तपस्या, समर्पण, मेहनत, अनुशासन, धैर्य तथा अगली पीढ़ी को कौशल व ज्ञान के हस्तांतरण पर निर्भर करता है। 2008 के बीजिंग ओलंपिक के बाद से देश में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का स्मरण कराते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रीड़ाओं को बढ़ावा दे रहे हैं और फिट इंडिया मूवमेंट इसी का एक उदाहरण है।

 

खिलाड़ियों का प्रदर्शन हर भारतीय के दिल को छूता है : राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन हरेक भारतीय के दिल को स्पर्श करता है और युवाओं को उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। यह न केवल भारतीयों का गौरव बढ़ाता है बल्कि उनमें विपरीत परिस्थितियों की चुनौती से निपटने का विश्वास भी पैदा करता है।

शिक्षण संस्थानों से अपील

खिलाड़ियों का प्रदर्शन हर भारतीय के दिल को छूता है : राज्यपाल

राज्यपाल ने खिलाड़ियों से अपील कि वे बेहतरी के प्रयास करते रहें। साथ ही कुलपतियों और शिक्षण संस्थानों का आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों में खेल और इससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उपाय करें।

विश्वनाथन ने कहा

खिलाड़ियों का प्रदर्शन हर भारतीय के दिल को छूता है : राज्यपाल

विशिष्ट अतिथि फीडे उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद ने खेल जगत में महिलाओं व दिव्यांगों की भागीदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि तमिलनाडु युवाओं को खेलकूद में बढ़ावा दे रहा है। स्वागत भाषण देत हुए राज्यपाल के प्रधान सचिव आनंदराव वी. पाटील ने स्पोर्ट्स की प्रासंगिकता और व्यक्ति विशेष पर प्रभाव को रेखांकित किया। इस अवसर पर पैरालंपिक खिलाड़ी मारीअप्पन तंगवेल, तलवारबाज सी. ए. भवानी देवी, जोशना चिनप्पा के अलावा विविध खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी उपस्थित थे।

Hindi News / Chennai / खिलाड़ियों का प्रदर्शन हर भारतीय के दिल को छूता है : राज्यपाल

ट्रेंडिंग वीडियो