scriptडीएमके ने सेलम व नामक्कल जिला सचिवों में किया बदलाव | DMK changes district secretaries in Salem | Patrika News
चेन्नई

डीएमके ने सेलम व नामक्कल जिला सचिवों में किया बदलाव

DMK intra-party elections to begin on February 21
डीएमके की इंट्रा पार्टी चुनाव २१ फरवरी से
 

चेन्नईFeb 03, 2020 / 03:49 pm

Vishal Kesharwani

डीएमके ने सेलम व नामक्कल जिला सचिवों में किया बदलाव

डीएमके ने सेलम व नामक्कल जिला सचिवों में किया बदलाव



चेन्नई. आगामी 2021 में होने वाले तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने सोमवार को सेलम और नामक्कल में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए पार्टी जिला सचिवों में बदलावा किया हैं। यहां जारी एक विज्ञप्ति में पार्टी के महासचिव के अन्बझगन ने बताया सेलम इस्ट जिला सचिव वीरापांडी ए. राजा को बदल कर वेस्ट जिला सचिव एस. आर. शिवलिंगम को उनकी जगह नियुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा इंट्रा पार्टी चुनाव के प्रभारी टीएम. सेल्वगणपति को वेस्ट जिला सचिव नियुक्त किया गया है। डीएमके के पूर्व मंत्री वीरापांडी के. अरमुगम के बेटे राजा को इंट्रा पार्टी चुनाव कार्यकारी कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया। नामक्कल जिला में पार्टी इस्ट जिला सचिव एस. गांधीसेल्वम की जगह केआरएन राजेशकुमार को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा भी पार्टी में कई अन्य बदलावों की भी उम्मीद की जा रही है।

 

-डीएमके की इंट्रा पार्टी चुनाव २१ फरवरी से

इससे पहले पार्टी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी २१ फरवरी से अलग अलग चरणों में डीएमके की इंट्रा पार्टी का चुनाव शुरू होगा। पहले चरण में पंचायत स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए चुनाव होगा। इसके तहत टाउन पंचायत और शहरी वार्ड पदाधिकारियों के चयन के लिए चुनाव होगा। जिसमें जिला स्तरीय, पार्टी मुख्यालय और कार्यकारी कमेटी समेत अन्य पदाधिकारी नियुक्त होंगे। इसके बाद पार्टी की आमपरिषद की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें पार्टी अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य पार्टी पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष २०१४ में इंट्रा पार्टी का चुनाव हुआ था और आम परिषद में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एम.करुणानिधि को फिर से पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। करुणानिधि के निधन के बाद यह पहला इंट्रा पार्टी चुनाव होगा। वर्ष १९९४ में पार्टी गठित होने के बाद यह १५वां चुनाव होगा। करुणानिधि के बाद आम परिषद ने स्टालिन को पार्टी अध्यक्ष चुना था और अब उन्हें औपचारिक तौर पर पार्टी प्रमुख नियुक्त किया जाएगा।

Hindi News / Chennai / डीएमके ने सेलम व नामक्कल जिला सचिवों में किया बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो