चंडीगढ़। पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा विरासत-ए-खालसा, श्री आनन्दरपुर साहिब को पर्यटकों और दर्शकों के लिए अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। पंजाब सरकार के प्रवक्ता बताया कि यह फ़ैसला दुनिया भर में कोरोनावायरस के कारण पैदा हुई स्थिति को देखते एहतियात के तौर पर लिया गया है। विरासत -ए –खालसा सिखों से संबंधित संग्रहालय है जो पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के निकट है। इसके अलावा सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब भी बंद कर दिए गए हैं। स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पहले ही 31 मार्च तक अकाश घोषित कर जा चुका है। छात्रावास भी खाली करा लिए गए हैं।
निजी और तकनीकी संस्थाएं 31 मार्च तक बंद, परीक्षा चलती रहेगी पंजाब सरकार द्वारा आई.के. गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी, जालंधर, महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी, बठिंडा, पंजाब राज्य के समूह सरकारी और गैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, पंजाब राज्य के समूह सरकारी और गैर सरकारी बहु -तकनीकी कॉलेज और समूह सरकारी और गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं को 31 मार्च, 2020 तक बंद रखने का फ़ैसला लिया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि यह फ़ैसला कोरोनावायरस (कोविड-19) के खतरे के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत लिया गया है।
टीचर भी नहीं आएंगे उन्होंने कहा कि यह वायरस विश्व भर में फैल रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश जारी किये गए हैं। तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किये गए आदेशों के अनुसार सभी तरह के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ संस्थाओं में उपस्थित नहीं होगा, परंतु अपने पोस्टिंग वाले स्टेशन पर उपलब्ध रहेगा जिससे ज़रूरत पडऩे और उनको बुलाया जा सके। जहां परीक्षाएं चल रही हैं, वह पहले की तरह निर्धारित शड्यूल के अनुसार ही होंगी। परीक्षा के स्टाफ को आना होगा।
2333 मरीज निगरानी में पंजाब में अब तक कोविड -19 (कोरोना वायरस) का सिफऱ् एक मामला सामने आया है। उक्त व्यक्ति ने इटली की यात्रा की थी जिसकी अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच की गई जिसके उपरांत उसको जी.एम.सी. अमृतसर में दाखि़ल करवाया गया जिसकी हालत अब स्थिर है। इस व्यक्ति के पारिवारिक सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और उनकी हालत भी स्थिर है।
जिन यात्रियों की सूची प्राप्त हुई 6886 जिन व्यक्तियों के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपर्क किया गया 6283 14 दिनों की निगरानी वाला संवेदनशील समय पूरा करने वाले मरीज़ों की गिनती 3950
जांच किये गए नमूनों की गिनती 100 अब तक पोज़ेटिव पाये गए मरीज़ों की गिनती 1 नेगेटिव पाये गए मरीज़ों की गिनती 95 रिपोर्ट का इन्तज़ार है 4 निगरानी अधीन मरीज़ों की गिनती 2333
अस्पताल में निगरानी के अधीन 08 घर में निगरानी अधीन 2325 विदेश से आने वालों के लिए तैयारी चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से आने वाले यात्रियों को अलग रखने के लिए अमृतसर और एस.ए.एस. नगर में 500 बिस्तरों के सामथ्र्य वाली 2 फैस्लिटियां स्थापित की गई हैं। 3 यात्रियों (2 अमृतसर से और 1फ्रांस से) को सरकार की निगरानी के अधीन अमृतसर में अलग रखा गया है, जिनकी हालत स्थिर है। कोविड -19 से सम्बन्धित प्रबंधों के लिए राज्य के साथ सहयोग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आई.एम.ए. (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) को बोर्ड में लिया है।
Hindi News / Chandigarh Punjab / पंजाब में स्कूल, कॉलेज, विवि, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल के बाद विरासत -ए -खालसा श्री आनंदपुर साहिब भी बंद