scriptJalandhar Encounter: पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार जब्त | Punjab: Encounter between police and Lawrence gang criminals, two criminals arrested, several weapons seized | Patrika News
राष्ट्रीय

Jalandhar Encounter: पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार जब्त

Jalandhar Encounter: पंजाब के जालंधर जिले में बुधवार को पुलिस और लारेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा है।

चंडीगढ़ पंजाबJan 15, 2025 / 02:08 pm

Shaitan Prajapat

Jalandhar Encounter: पंजाब के जालंधर जिले में बुधवार को पुलिस और लारेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान र्की राउंट गोलाबारी चली। गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया। एनकाउंटर की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज तड़के सीआईए स्टाफ और लारेंस गैंग के बदमाशों में गोलीबारी हो गए। पुलिस ने पहले बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने सामने से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई।

आरोपियों का वांटेड घोषित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से कनेक्शन

इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह अपराधी इस इलाके में आ रहे है। उन्हें काबू किया गया है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों का वांटेड घोषित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से कनेक्शन है।

15 राउंड चली गोलियां, कई अवैध हथियार जब्त

पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बलराज निवासी कपूरथला और पवन निवासी जंडूसिघा के रूप में हुई है। इनमें से एक 6 महीने और दूसरा 10 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। पुलिस ने बतायाकि आरोपियों के खिलाफ पहले ही 6 से अधिक मामलों में नामजद है। आरोपितों के पास से चार अवैध हथियार जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें

जग्गू और अमृतपाल गैंग के पांच साथी गिरफ्तार, विदेशी हथियार भी जब्त

15 राउंड चली गोलियां

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। हमारे पास गाड़ी का नंबर आ गया था। पुलिस को देखते ही आरोपी गाड़ी भगाने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों तरफ से करीब 15 राउंड गोलियां चली। इस गोली में एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा आरोपी ने खेत की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।

Hindi News / National News / Jalandhar Encounter: पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो