अमित शाह लेंगे विधायकों और मंत्रियों की क्लास
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी 2 जनवरी को हरियाणा में पाटी…
जिंद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी 2 जनवरी को हरियाणा में पार्टी के विधायकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। जनता और पार्टी संगठन के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए विधायी कार्य कैसे किए जाए, इस संबध में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 से 4 जनवरी को फरीदाबाद के सुरजकुंड में आयोजित किया जाएगा।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा में पार्टी के प्रभारी अनिल जैन ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी 26 दिसंबर को केंद्र सरकार का 6 महीने और हरियाणा सरकार का 2 महीने का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। यह कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं है, लेकिन फिर भी केंद्र और हरियाणा सरकार ने इतने छोटे समय में कई महत्वपूर्ण उपलब्घियां अर्जित की है।
धर्मातरण के विष्ाय पर पार्टी के रूख को स्पष्ट करते हुए जैन ने कहा कि भाजपा धर्मातरण के खिलाफ है और इसके विरोध में बिल लाने को भी तैयार है, बशर्ते अन्य पार्टियां भी इस विष्ाय पर राजनीति से उपर उठकर बात करे। डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ एक मामले में सीबीआई जांच के आदेश को लेकर पूछे गए प्रश्न पर जैन ने कहा कि उनकी सरकार कानून के साथ है। मंत्रियों व संगठन के बीच हुई बैठक पर उन्होंने कहा कि यह बैठक तालमेल को और बेहतर बनाकर टीम भावना से कार्य करने को लेकर आयोजित की गई थी। बैठक में मंत्रियों को अपने अपने विभागों में जनहित की नई योजनाएं तैयार करने को भी कहा गया है।
Hindi News / Chandigarh Punjab / अमित शाह लेंगे विधायकों और मंत्रियों की क्लास