एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सुखपाल खैहरा को अमृतसर हादसे को छोटी घटना कहते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर बादल ने सोमवार को कहा कि सुखपाल खैहरा का यह बयान जख्मों पर नमक छिडकने की तरह है। इससे मानसिकता का भी पता चलता है। उन्होंने कहा कि सुखपाल खैहरा इस तरह नवजोत सिद्धू के साथ अपनी दोस्ती निभा रहे है।
अकाली दल के पूर्व मंत्री और बादल परिवार के सदस्य विक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि मैं सुखपाल खैहरा की इस सोच की कडी निंदा करता हूं। खैहरा को गरीब व कमजोर वर्ग के लिए ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर माफी मांगना चाहिए। मजीठिया ने कहा कि हर जगह दोस्ती की बात करने के बजाय सुखपाल खैहरा को न्याय की बात करना चाहिए। सवालों के जवाब में मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास गाडियां खरीदने व ओएसडी नियुक्त करने के लिए धन की कोई कमी नहीं लेकिन जनहित के लिए खजाना खाली बताया जाता है।