अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई गांव निवासी प्रवीण कुमार की शादी में शामिल होने के लिए वाराणसी के सारनाथ निवासी मनोज कुमार (28), संतोष पटेल (27) व अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूर गांव निवासी रिंकू पटेल (25) आए थे। तीनों बाइक पर सवार होकर बिहार के भभुआ जा रहे थे। अभी तीनों सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब के पास हाइवे पर पहुंचे कि उनकी बाइक डिवाइडर से टकरायी और तीनों ट्रक की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। तीनों युवक बिना हेलमेट के थे।
दूसरी बाइक पर सवार होकर पीछे से आ रहे उक्त युवक के साथी विकास कुमार ने घटना की सूचना अन्य साथियों को दी। मौक पर सभी साथी पहुंच गए। साथ घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ लगने से कुछ देर के लिये जाम की स्थिति बन गयी। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी।
By Santosh Jaiswal