इस कोर्स के लिए इंजीनिरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। बीटेक इन मेकेनिकल, ईसीई/ईईई/ईआईई/ मेकेट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और उसके समकक्ष पाठयक्रम वाले अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन अभ्यार्थी के आवेदन पत्र पर ही विचार किया जाएगा, जिन्होंने एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से डिग्री ली हो और उनके न्यूनतम प्राप्तांक 55 फीसदी हों। यह आवेदन पत्र 32 सीटों के लिए आमंत्रित किए गए है, जिसमें 15 सीटें सामान्य वर्ग, 7 सीटें ओबीसी, 3 सीटें एससी, एक सीट एसटी और एक सीट दिव्यांग और 5 सीटें इंडस्ट्रीयल स्पॉन्सर के लिए आरक्षित रखी गई हैं। आयु सीमा की बात की जाए तो स्पॉन्सर अभ्यार्थियों को छोडक़र सभी उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अन्य किसी वर्ग को आयु में कोई छूट नहीं दी गई है।
एमटेक में प्रवेश प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को एंट्रेस एग्जाम पास करना होगा, जिसमें 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, फ्लूड मैकेनिक्स एंड हाइड्रॉलिक सिस्टम, थर्मल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, बेस एंड डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स आदि संबंधी सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा 05 अगस्त 2018 को होगी।
एडमिशन के बाद जीएनटीयूएच, कुकाटपल्ली, हैदराबाद सेंटर में सोमवार और मंगलवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कक्षाएं होंगी। इसके बाद बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार के दिन कक्षाएं सीआईटीडी, बालानगर, हैदराबाद में सुबह 9.30 से शाम 5.30 तक आयोजित की जाएगी।
(1) हर साल अगले सेमेस्टर के लिए कोर्स फीस 31 जनवरी/31 जुलाई से पहले जमा करवानी होगी। इसके बाद दो सप्ताह तक लेट फीस 1000 रुपए प्रति सप्ताह लगेगी। इसके बाद भी यदि किसी अभ्यार्थी ने फीस नहीं जमा करवाई तो उसे ट्रेनिंग से टर्मिनेट कर दिया जाएगा।
(2) एंट्रेस एग्जाम के लिए आने वाले अभ्यार्थियों को यात्रा भत्ता या अन्य तरह का कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा। यह बात कोर्स जॉइन करने और टर्मिनेशन के दौरान भी लागू होगी।
(3) संस्थान की तरफ से विद्यार्थियों को किसी तरह की होस्टल सुविधा भी नहीं मिलेगी।
(4) सफल अभ्यार्थियों द्वारा कोर्स के लिए फीस जमा करवाने के बाद उसे रिफंड नहीं किया जाएगा।
आवेदन के लिए वेबसाइट www.citdindia.org आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं या सीआईटीडी से व्यक्तिगत रूप से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। हार्ड कॉपी के साथ आयु प्रमाण पत्र, अंकतालिका और जाति प्रमाण की प्रतिकॉपी अटैच करके डायरेक्टर(टीआरजी) सीआईटीडी, हैदराबाद के पते पर भेजना है।
आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। 500 रुपए लेट फीस के साथ 28 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान के टोल फ्री नंबर 1800 180 9393 पर फोन करके या lsc@nios.ac.in पर ईमेल करें या http://www.nios.ac.in कर लॉगिन करें।