scriptBPSC Exam: क्या बीपीएससी पेपर लीक हुआ है? जानिए आयोग के अध्यक्ष ने क्या कहा | BPSC Exam Has the BPSC paper been leaked byte of chairman of commission BPSC 70th CCE Exam 2024 | Patrika News
शिक्षा

BPSC Exam: क्या बीपीएससी पेपर लीक हुआ है? जानिए आयोग के अध्यक्ष ने क्या कहा

BPSC Exam: एक परीक्षा केंद्र पर तब हंगामा मच गया जब परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने की कथित खबर फैल गई। जिसके बाद…

पटनाDec 13, 2024 / 07:14 pm

Anurag Animesh

BPSC 70th CCE Exam 2024

BPSC 70th CCE Exam 2024

BPSC 70th CCE Exam 2024: आज यानी 13 दिसंबर 2024 कोा अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर BPSC 70th CCE Exam 2024 का आयोजन किया गया। लेकिन एक परीक्षा केंद्र पर तब हंगामा मच गया जब परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने की कथित खबर फैल गई। जिसके बाद पटना के बापू सभागार में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इसपर अब आयोग ने भी अपना पक्ष रखा है। आयोग की ओर से कहा गया है कि प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। ये बस झूठी अफवाह है।
यह खबर भी पढ़ें:- साल 2024 में GOOGLE पर सबसे ज्यादा सर्च किया इन शब्दों के मतलब

BPSC On Paper Leak: आयोग ने क्या कहा?


BPSC की ओर से पेपर लीक को लेकर बयान सामने आ गया है। आयोग ने कहा कि पेपर लीक की बात बिलकुल अफवाह और गलत है। आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा के साथ आयोजित की गई है। प्रश्न पत्र सेंटर पर पहुंचने हो लेकर अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्न पत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट कराए गए थे। उसके बाद परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे लॉटरी के माध्यम से यह तय किया गया था कि किस परीक्षा सेंटर पर कौन सा प्रश्न पत्र का सेट भेजा जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- REET 2025: बदल गया रीट परीक्षा का पैटर्न, मिलेंगे 5 ऑप्शन, क्या सच में सवाल छोड़ने पर होगी निगेटिव मार्किंग?

BPSC Exam: इतने केंद्रों पर हुई थी परीक्षा


BPSC Exam का आयोजन राज्यभर के 912 केंद्रों पर किया गया। राजधानी पटना की बात करें तो 60 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ है। कुल मिलाकर 4 लाख 83 हजार उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित हुई है।

Hindi News / Education News / BPSC Exam: क्या बीपीएससी पेपर लीक हुआ है? जानिए आयोग के अध्यक्ष ने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो