scriptयह कोर्स आपको दिला सकता है लाखों की सैलेरी | Commercial gallery manager course to start a new career | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

यह कोर्स आपको दिला सकता है लाखों की सैलेरी

यदि आप रंगों के साथ कॅरियर को संवारने की योजना बना रहे हैं और आपकी रुचि फाइन आट्र्स में भी है तो कमर्शियल गैलेरी मैनेजर के रूप में भविष्य को विजुअलाइज कर सकते हैं।

Sep 29, 2018 / 12:22 pm

अमनप्रीत कौर

commercial gallery manager

commercial gallery manager

यदि आप रंगों के साथ कॅरियर को संवारने की योजना बना रहे हैं और आपकी रुचि फाइन आट्र्स में भी है तो कमर्शियल गैलेरी मैनेजर के रूप में भविष्य को विजुअलाइज कर सकते हैं। कमर्शियल गैलेरी मैनेजर आर्ट गैलेरी को मैनेज करता है, एग्जीबिशन का आयोजन करता है और आर्ट गैलेरी की सेल्स और मार्केटिंग की देखभाल करता है। वह अपनी गैलेरी को भव्य बनाने के लिए विभिन्न कलाकारों की कलाकृतियों का चुनाव करता है। वह कलाकारों की कला की प्रदर्शनी और पेंटिग्स का ऑक्शन भी करवाता है। यह प्रोफेशन ऐसे व्यक्ति के लिए है जिसके पास अपनी रचनात्मकता को सर्वोत्तम तरीके से उजागर करने की प्रतिभा है। उसमें अकाउंट्स, सेल्स, मार्केटिंग और प्रस्तुति का भी बेहतर कौशल होना चाहिए।
क्या काम करता है

वह गैलेरी में होने वाले सभी उतार-चढ़ावों की देखभाल करता है। वह मौद्रिक मुद्दों जैसे कि आय-व्यय, लाभ-हानि आदि का ध्यान रखता है। वह कलाकृतियों का चयन और प्रदर्शनियों में कला को प्रचारित करता है। वह कलाकारों से कॉर्डिनेट करता है।
योग्यता एवं कोर्स

अपने वर्क प्रोफाइल में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित कॉलेज या कला संस्थान से डिग्री ले सकते हैं। 12वीं के बाद बीएफए (फाइन आट्र्स में स्नातक) कर सकते हैं। एमएफए (फाइन आट्र्स में मास्टर्स) करने के बाद गैलेरी मैनेजर बन सकते हैं।
महत्वपूर्ण संस्थान

दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट, दिल्ली
www.delhicollageofart.com
एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, गुजरात
www.msubaroda.ac.in
कॉलेज ऑफ आर्ट, दिल्ली
www.delhi.gov.in
सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई
www.sirjjschoolofart.in
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
www.nid.edu

वेतन

रचनात्मकता के इस क्षेत्र में व्यक्ति काफी पैसे कमा सकता है। अनुभव व रचनात्मकता के अनुसार वेतन भी बढ़ता है। एक आर्ट गैलरी मैनेजर का वेतन 10 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है। अनुभव और पदोन्नति के बाद ज्यादा रुपए भी कमा सकता है।
क्या खूबियां हो

कला और कला के इतिहास में विशेष रुचि हो। कल्पनाशीलता और रचनात्मक सोच हो। अगर आपके अंदर मैनेजमेंट कौशल के साथ-साथ कलाकारों और ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध विकसित करने गुण मौजूद है तो आप इस फील्ड में सफल हो सकते हैं।

Hindi News / Education News / Career Courses / यह कोर्स आपको दिला सकता है लाखों की सैलेरी

ट्रेंडिंग वीडियो