बेहद खास है ऑटो एक्सपो 2020, वीडियो में देखें क्या है खास
अब कंपनी ने ऑटो एक्सपो में फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस ( Volkswagen i d crozz ) इलेक्ट्रिक एसयूवी के कांसेप्ट को पेश करते हुए साल 2028 तक करीब 70 इलेक्ट्रिक कार के मॉडल लॉन्च करने का ऐलान किया है। फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस कांसेप्ट कंपनी की 2025 तक लायी जाने वाली 23 इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है।
इलेक्ट्रिक कार आई डी क्रॉस ( Volkswagen i d crozz ) कूपे और एसयूवी का बेहतरीन मिश्रण है। इसमें एक इलेक्ट्रिक 4मोशन फोर व्हील ड्राइव इंजन लगाया गया है, जो कि एक शून्य कार्बन उत्सर्जन इंजन है। फोर व्हील ड्राइव इंजन की वजह से शहर की सड़को के साथ साथ खराब इलाको में भी चलाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 302 बीएचपी का पॉवर वाला मोटर लगाया गया है, जो 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करता है। फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।