scriptKiger नाम से लॉन्च होगी Renault की अगली कार, Brezza और Hyundai Venue को देगी टक्कर | Renault new compact suv name will be Kiger know the features | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Kiger नाम से लॉन्च होगी Renault की अगली कार, Brezza और Hyundai Venue को देगी टक्कर

‘काइगर’ ट्रेडमार्क को ट्राइबर के बाद रजिस्टर्ड किया गया है। फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में इस कार की पहली झलक दिखाई जा सकती है ।

Jan 03, 2020 / 12:00 pm

Pragati Bajpai

renault

renault

नई दिल्ली: Renault की triber को 2019 की सफल कारों में गिना जाएगा । अब कंपनी ने अपनी नई कार की घोषणा की है और दावा किया जा रहा है कि ये कार भी ट्राइबर के प्लेटफार्म पर बनाई जाएगी। सबसे बड़ी बात ये है कि इस कार के नाम की भी घोषणा हो गई है। इस कार के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा है कि घोषणा की है कि जुलाई-अगस्त 2020 के नजदीक कंपनी नए सब 4-मीटर सेगमेंट में एक नई एसयूवी को भारत में लॉन्च कर सकती है। सब 4-मीटर सेगमेंट की ये कार Renault Kiger नाम से लॉन्च होगी।

रेनॉ ने भारत में Kiger नाम ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी के कुछ गुप्त दस्तावेजों के लीक के बाद इस एसयूवी का नाम सामने आया है। Kiger अमेरिका में पाए जाने वाले एक प्रकार के घोड़े का नाम है। ‘काइगर’ ट्रेडमार्क को ट्राइबर के बाद रजिस्टर्ड किया गया है। फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में इस कार की पहली झलक दिखाई जा सकती है ।

10 जनवरी को ऑटोमैटिक अवतार में होगी Renault Triber की एंट्री, 1 लीटर में चलेगी 21 किमी

2 इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी ये कार-

इस कार को कंपनी दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे है कि इस कार में ट्राइबर वाले इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा । ट्राइबर में फिलहाल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन इसेतमाल होता है जो 71bhp का पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। काइगर में इस इंजन का टर्बोचार्ज्ड वर्जन होगा, जो ट्राइबर से ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा। एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।

इंटीरियर और डिजाइन की बात करें तो रेनॉ के लोगो के साथ ट्रिपल-लेयर्ड ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉक्स स्किड प्लेट्स, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और साइड में स्ट्रॉन्ग क्रीज देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में चार एयरबैग, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए जा सकते हैं।

नए साल में Renault ला सकता है नई कार, Brezza और Venue को देगी टक्कर

कीमत- कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन उम्मीद है कि इस कार को भी कम कीमत रेंज में उतारा जाएगा । भारत में किगर कॉम्पैक्ट एसयूवी की टक्कर हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ( Maruti Suzuki Vitara Brezza ) से हो सकता है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Kiger नाम से लॉन्च होगी Renault की अगली कार, Brezza और Hyundai Venue को देगी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो