scriptटेस्टिंग के दौरान दिखी MG Motors की इलेक्ट्रिक एसयूवी, सामने आई डीटेल्स | MG Motors electric suv spotted during testing | Patrika News
कार रिव्‍यूज

टेस्टिंग के दौरान दिखी MG Motors की इलेक्ट्रिक एसयूवी, सामने आई डीटेल्स

इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर्स के साथ ड्यूल-टोन रियर बंपर दिया गया है इसके अलावा रैपराउंड हेडलैम्प्स व टेल लाइट्स दिया गया है।

Oct 31, 2019 / 12:54 pm

Pragati Bajpai

mg_zs_ev.jpg

नई दिल्ली: Hector के साथ Mg Motors ने भारत में कदम रखा था और इस कार ने सफलता की नई इबारत लिखी। अब हेक्टर की सफलता के बाद कंपनी ने भारत में लॉन्च होने वाली अपनी नई कार का ऐलान कर दिया है। कंपनी ezs इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इस कार की एक तस्वीर के साथ कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

डिजाइन- जारी की गई तस्वीर में इसका साइड और फ्रंट लुक, जबकि लीक तस्वीरों में एसयूवी का रियर लुक दिख रहा है। इसका लुक काफी हद तक स्टैंडर्ड ZS एसयूवी की तरह है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर्स के साथ ड्यूल-टोन रियर बंपर दिया गया है इसके अलावा रैपराउंड हेडलैम्प्स व टेल लाइट्स दिया गया है।

मात्र 1200 में Royal Enfield Classic 350 और Classic 500 खरीदने का मौका, जानें पूरी खबर

नई eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी में 110kW की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल हुआ है। ये मोटर 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देती है। सिर्फ 3.1 सेकेंड में ये कार 100 की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं फुलचार्ज करने पर ये कार 262km की दूरी तय कर सकती है। इस एसयूवी को गुजरात में स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा। इसके अलावा कयास ये भी है कि कंपनी इस कार में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल भी कर सकती है। इसकी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ओवर-द-एयर (OTA) टेक्नॉलजी से लैस होंगी।

1 लीटर में 17 किमी चलती है मारुति की ये mpv, खरीदने से पहले जान लें ये फीचर्स

इसी साल हो सकती है लॉन्च- Ezs की लॉन्चिंग इसी साल दिसंबर के अंत तक हो सकती है। दरअसल इस कार को कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के तौर पर भारत लाया जाएगा। वहीं कीमत की बात करें तो ये कार 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / टेस्टिंग के दौरान दिखी MG Motors की इलेक्ट्रिक एसयूवी, सामने आई डीटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो