scriptइलेक्ट्रिक ही नहीं हाइब्रिड कार भी दे रही प्रदूषण कम करने में योगदान, ये हैं देश की सबसे सस्ती Plug-in-Hybrid सेडान | World Environment Day 2022 Hybrid Plugin Cars Honda city, Toyota Camry | Patrika News
कार

इलेक्ट्रिक ही नहीं हाइब्रिड कार भी दे रही प्रदूषण कम करने में योगदान, ये हैं देश की सबसे सस्ती Plug-in-Hybrid सेडान

Honda City Hybrid को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 19.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और यह भारत में आपको मिलने वाली सबसे सस्ती पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सेडान है।

Jun 06, 2022 / 11:22 am

Bhavana Chaudhary

toyota_camry-amp_1.jpg

Toyota Camry Hybrid

World Environment Day 2022 : ऑटो उद्योग में हाइब्रिड तकनीक दशकों से मौजूद है, लेकिन अब प्रदूषण के स्तर को कम करने की दिशा में अग्रसर भारत इस तरफ तेजी से रुख कर रहा है। आज भारत में लगातार माइल्ड और मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ कारों को लॉन्च किया जा रहा है, यह तकनीक मालिकों को सीमित दूरी के लिए केवल इलेक्ट्रिक पर अपनी कार चलाने की अनुमति देती हैं। फिलहाल, भारतीय बाजार में भी दो ऐसी किफायती कारें हैं, जो हाइब्रिड इंजन से लैस हैं।

 

 

 




Honda City Hybrid

 

होंडा सिटी हाइब्रिड को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 19.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और यह भारत में आपको मिलने वाली सबसे सस्ती पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सेडान है। ध्यान दें, कि पिछले कुछ वर्षों में अकॉर्ड और सिविक हाइब्रिड के बाद यह होंडा की तीसरी हाइब्रिड कार है।




 

 

 


ये भी पढ़ें : कारों में Android Auto से लेकर Touchsrcreen Infotainment तक कम किए जा रहे हैं फीचर्स







इसमें एक ऑनबोर्ड बैटरी और पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटरों का उपयोग किया गया है, ताकि आगे के पहियों को पावर प्रदान की जा सके। खास बात यह है, कि यह सिस्टम ट्रैफिक में कम समय के लिए प्योर ईवी मोड में चलने में सक्षम है और इंजन का इस्तेमाल मोटर को पावर देने और बैटरी चार्ज करने के लिए हाइब्रिड मोड में रेंज एक्सटेंडर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।





Toyota Camry Hyrid

 

टोयोटा की इस कार का वर्तमान-जेनरेशन मॉडल सेडान केवल हाइब्रिड मॉडल के रूप में उपलब्ध है। कैमरी में 2.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो एक Permanent Magnet इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 215bhp पावर प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक मोटर को 245V बैटरी के साथ जोड़ा गया है जो मालिकों को प्योर ईवी मोड में सीमित दूरी पर ड्राइव करने की अनुमति देता है, क्योंकि पेट्रोल इंजन गति बढ़ने या बैटरी समाप्त होने पर किक करता है। बताते चलें, कि कैमरी हाइब्रिड की कीमत 43.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

 

 

toyota_camry-amp.jpg

Hindi News / Automobile / Car / इलेक्ट्रिक ही नहीं हाइब्रिड कार भी दे रही प्रदूषण कम करने में योगदान, ये हैं देश की सबसे सस्ती Plug-in-Hybrid सेडान

ट्रेंडिंग वीडियो