फीचर- नई TVS Apache RTR 160 में ABS के अलावा कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15.8hp का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
ब्रेक्स- TVS Apache RTR 160 के रियर में 200 मिलीमीटर का DISC ब्रेक और फ्रंट में 270 मिलीमीटर का DISC ब्रेक दिया गया है।
अजय देवगन को फ्री में मिली 54 लाख की कार, जानें क्या हैं फीचर्स Apache RTR 160 का ABS वर्जन नॉन एबीएस के मुकाबले 6000 रुपये महंगी है। कंपनी इस बाइक को सिंगल-डिस्क और ड्यूल DISC वेरिएंट्स में बेच रही है। ड्यूल-डिस्क ABS वर्जन की चेन्नई एक्स-शोरूम कीमत 88,114 रुपये है। आपको बता दें कि एबीएस लगने के बाद अब अपाचे की कीमत 85,479 रुपये हो गई है।
इसी साल लॉन्च होगी hyundai की ये धांसू SUV, कीमत मात्र 6 लाख रूपए इन बाइक्स से होगा मुकाबला- TVS Apache RTR 160 ABS का मुकाबला Bajaj Pulsar 150, Hero Achiever 150 और CB Unicorn 150 ABS जैसी बाइक्स से है।