Honda Activa e Design: इसका नया डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो होंडा एक्टिवा ई काफी सिंपल दिखती है। इसमें एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलाइट और हैंडलबार काउल पर एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साइड पैनल में कुछ क्रीज और सिल्वर एक्सेंट देखने को मिलते हैं वहीं फ्लश-फिटिंग पिनियन फुटरेस्ट को एक अच्छा टच दिया गया है। इसका टेल सेक्शन लुक के मामले में काफी अच्छा है, खासकर एलईडी टेल लाइट क्लस्टर पर डार्क स्मोक इफेक्ट के साथ और आकर्षक दिखती है। होंडा ने इसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें – पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें–
Mahindra BE 6e: लेवल 2 ADAS, सनरूफ…628 किमी की रेंज! बैटरी पर लाइफ-टाइम वारंटी के साथ लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक कार, कीमत इतनी Honda Activa e Display: डिस्प्ले
टॉप-स्पेक वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट और नेविगेशन के साथ TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है। हालांकि, टचस्क्रीन की सुविधा नहीं है और सेटिंग के जरिए नेविगेशन करने के लिए आपको हैंडलबार को बाई ओर टॉगल स्विच का उपयोग करना पड़ेगा।
Honda Activa e Battery: स्वैपेबल बैटरी
होंडा एक्टिवा ई में 1.5kWh की स्वैपेबल बैटरी मिलती है, जिसकी कैपेसिटी 3kWh है। कंपनी क्लेम करती है कि सिंगल चार्ज पर इसे 102 किलोमीटर तक आराम से चलाया जा सकता है। यहां पर आपको बता दें कि, इन बैटरियों को घर पर निकालकर नहीं चार्ज किया जा सकता है। यह भी पढ़ें–
Hero Splendor खरीदें या Honda Shine को ले जाएं घर, 2 मिनट में समझिए आपके लिए कौन है बेहतर? चार्जिंग खत्म होने पर आपको होंडा के स्वैपेबल बैटरी स्टेशन पर जाकर ही बैटरी को चार्ज या बदल सकते हैं। होंडा ने बताया है कि वह देश भर के सेलेक्टेड लोकेशंस पर स्वैपेबल बैटरी स्टेशन बनाएगी, जिससे यूजर्स को दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हाल ही में बेंगलुरु में 84 स्वैपिंग स्टेशन शुरू कर दिए गए हैं। हालांकि, स्वेपेबल बैटरी के चलते इसकी बिक्री पर भी असर पड़ सकता है।
Honda Activa e Power, Top Speed, Motor: मोटर, पॉवर और टॉप-स्पीड
होंडा ने इसमें स्विंग आर्म-माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया है, जो 6kW का पीक आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 7.3 सेकंड में 0-60kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें आपको तीन राइड मोड्स मिलते हैं जिसमें – इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल हैं। टॉप स्पीड की बात करें तो 80kmph है।
यह भी पढ़ें–
एक लाख रुपये से कम कीमत में घर ला सकते हैं ये बाइक, मिलेगा दमदार माइलेज Honda Activa e Expected price: बुकिंग, संभावित कीमत और डिलीवरी?
जनवरी 2025 में इसकी कीमतों का खुलासा किया जाएगा साथ ही बुकिंग भी स्टार्ट की जाएगी। डिलीवरी की बात करें तो फरवरी 2025 में शुरू हो सकती है। इसकी संभावित कीमत 1 लाख रुपये से 1.2 लाख रुपये के बीच हो सकती है।