scriptToyota Camry हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च, 8 साल की कंपनी दे रही बैटरी पर वारंटी, कीमत है इतनी | Toyota Camry Hybrid launched with warranty of eight years on battery | Patrika News
कार

Toyota Camry हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च, 8 साल की कंपनी दे रही बैटरी पर वारंटी, कीमत है इतनी

कंपनी द्वारा लॉन्च इस सेल्फ-चार्जिंग कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान अब एक नए बाहरी रंग मेटल स्ट्रीम मेटैलिक में उपलब्ध है।

Jan 12, 2022 / 03:42 pm

Bhavana Chaudhary

toyota_camry2-amp.jpg

2022 Toyota Camry

जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को भारत में अपडेटेड कैमरी हाइब्रिड सेडान को 41.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। नई टोयोटा कैमरी में कंपनी ने अनोखा डिजाइन दिया है, अगर आप इस कार को लेने के इच्छुक हैं, तो किसी भी नजदीकी डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। बता दें, इस कार को पहली बार 2013 में पेश किया गया था, और अब ताज़ा मॉडल के लॉन्च के साथ कंपनी बिक्री में इजाफा करने का लक्ष्य बना रही है।

 


नए कलर विकल्प के साथ पेश

 

नई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड में एक नया फ्रंट बम्पर, दोबारा से तैयार की गई ग्रिल और एलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसे बोल्ड अपील देते हैं। इसके अलावा एलईडी ब्रेक लाइट के साथ कॉम्बिनेशन लैंप अब ब्लैक बेस एक्सटेंशन के साथ उपलब्ध हैं, वहीं इसके रियर को भी कंपनी ने दोबारा से डिजाइन किया है। कंपनी द्वारा लॉन्च सेल्फ-चार्जिंग कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान अब एक नए बाहरी रंग मेटल स्ट्रीम मेटैलिक में उपलब्ध है। इस नए रंग को पहले से मौजूद प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मैटेलिक, ग्रेफाइट मेटैलिक, रेड माइका, एटिट्यूड ब्लैक और बर्निंग ब्लैक जैसे मौजूदा रंगों के साथ उतारा गया है।

 


फीचर्स की लंबी सूची शामिल

 

कार के कैबिन में कंपनी ने नया डिजाइन शामिल किया है, जो एक फ्लोटिंग-टाइप बड़ा 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम प्रदान करता है। इंटीरियर एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले से लैस है, जिसके डिजाइन को अब काले रंग की इंजीनियर लकड़ी वाली फिल्म के साथ बदल दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ओआरवीएम और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ टिल्ट-टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और हेड-अप डिस्प्ले शामिल हैं। वहीं रियर की सीटों में रिक्लाइनर फीचर, पावर असिस्टेड रियर सनशेड, कैपेसिटिव टच पैनल पर ऑडियो और एसी कंट्रोल दिए गए हैं, जो रियर आर्म रेस्ट पर मौजूद हैं।

 


इंजन विकल्प और बैटरी वारंटी

 

नई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड 2.5-लीटर चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल हाइब्रिड डायनेमिक फोर्स इंजन से लैस है, जिसे एक शक्तिशाली मोटर जनरेटर के साथ जोड़ा जाता है, यह इंजन 160kW (218PS) का संयुक्त आउटपुट देता है। वहीं कंपनी वाहन की हाइब्रिड बैटरी पर आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी मुहैया करा रही है। कैमरी को तीन ड्राइविंग मोड – स्पोर्ट, इको और नॉर्मल के साथ पेश किया गया है। बताते चलें, कि टोयोटा का दावा है कि मजबूत हाइब्रिड वाहन इलेक्ट्रिक मोड पर 60% तक चलने में सक्षम हैं।

Hindi News / Automobile / Car / Toyota Camry हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च, 8 साल की कंपनी दे रही बैटरी पर वारंटी, कीमत है इतनी

ट्रेंडिंग वीडियो