ऑयल चेंज
डीजल इंजन को सही रखने के लिए लुब्रिकैंट का इस्तेमाल किया जाता है और आपको समय-समय पर इंजन ऑयल और ऑयल फ़िल्टर बदलना चाहिए। जब आपकी कार का ऑयल काला पड़ जाए तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए। इसके साथ ही इंजन ऑयल को जरूरत पड़ने पर टॉप-अप भी करवाते रहना चाहिए। अगर आपकी कार का इंजन ऑयल बार-बार काला पड़ रहा है तो उसे बिल्कुल नज़रअंदाज़ नहीं करें।
फ्यूल फिल्टर
कार में फ्यूल फ़िल्टर एक बेहद अहम भूमिका निभाता है। यह पूरे फ्यूल को साफ़ रखने में मदद करता है और अगर आप इसे समय-समय पर चेक नहीं करते हैं तो आपकी कार को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। फ्यूल फ़िल्टर ज़्यादा महंगा भी नहीं आता है,लेकिन यह आपके कार इंजन को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: 10 लाख में होगी टोयोटा की इस सबसे महंगी SUV की बुकिंग, दुबई से है खास कनेक्शन
रेगुलर कूलैंट चेक करें
डीज़ल इंजन पेट्रोल इंजन के मुक़ाबले जल्दी गर्म होता है,इसलिए कूलैंट का काम बढ़ जाता है। आपको कूलैंट को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए और अगर कूलैंट कम लगे तो उसे टॉप-अप करवा लेना चाहिए। कूलैंट के कम होने पर आपके कार के इंजन को नुकसान पहुँच सकता है। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं कूलैंट लीक तो नहीं हो रहा और अगर ऐसा है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए।
इंजन की साफ-सफाई
गाड़ी के इंजन पर जमी धूल-मिट्टी को समय-समय साफ़ करते रहना चाहिए। इंजन पर जमी हुई धूल-मिट्टी काफी हद तक आपके इंजन को नुकसान पहुँचा सकती है। इसलिए इंजन को ब्रश या कपड़े से क्लीन करते रहना चाहिए।
एयर फिल्टर
एयर फ़िल्टर आपके इंजन के पार्ट्स को अच्छे से फंक्शन करने में मदद करता है इसलिए इनकी क्लीनिंग भी बहुत जरूरी होती है। इसके लिए आपको इसे समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर चेंज भी करवा लेना चाहिए।