script36km की माइलेज के साथ ये हैं Maruti की 5 CNG कारें, अब रोज कीजिये कार से सफर, जेब पर नहीं पड़ेगा भारी! | Top 5 Maruti Suzuki CNG cars for daily use mileage upto 36 km | Patrika News
कार

36km की माइलेज के साथ ये हैं Maruti की 5 CNG कारें, अब रोज कीजिये कार से सफर, जेब पर नहीं पड़ेगा भारी!

Maruti Suzuki की इन 5 सबसे सस्ती CNG कारों से आप रोजाना ऑफिस जा सकते हैं, 36km की माइलेज के साथ आने वाली ये कारें आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेंगी!

Sep 03, 2022 / 01:34 pm

Bani Kalra

maruri_suzuki.jpg

Top 5 Maruti Suzuki CNG cars


जब से पट्रोल-डीजल की कीमतें 100 के पार गई हैं तब से कार चलाना जेब पर भारी पड़ता जा रहा है, जो लोग रोजाना कार से ऑफिस या किसी जरूरी काम से निकलते थे वो भी कार का इस्तेमाल कम करने लगे हैं। हांलाकि इलेक्ट्रिक कारें आना शुरू हो गई हैं लेकिन कीमत बहुत ज्यादा है ऐसे में CNG कारें अभी भी बेस्ट ऑप्शन के रूप में देखी जा रही हैं। इस समय देश मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पास सबसे ज्यादा CNG मॉडल उपलब्ध हैं। मारुति की ये CNG कारें न सिर्फ कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज के मामले में अव्वल हैं जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती। यहां हम आपको मारुति की 5 सबसे किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं।


Maruti Suzuki Alto 800 CNG

मारुति की Alto 800 CNGएक बेहद किफायती कार है जोकि डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन भी है। इस कार में 800cc का इंजन दिया है जोकि CNG mode पर 40 HP की पावर और 60 nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 31.59km/kg की माइलेज देने का वादा करती है। Alto 800 CNG की एक्स-शो रूम कीमत 5.03 लाख रुपये है।

 

Maruti Suzuki Celerio CNG

नए अवतार में आने के बाद मारुति Celerio ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना शुरू कर दिया है। यह कार हाल ही में CNG किट के साथ लॉन्च हुई है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन मिलता है जोकि CNG मोड में 57hp की पावर और 82 Nm का टार्क जेनरेट करती है। यह कार 35.60 km/kg की माइलेज का वादा करती है। Celerio CNG की कीमत 6.69 लाख रुपये है।

 

Maruti Suzuki WagonR CNG

फैमिली कार WagonR CNG भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन लगा है जो CNG मोड में 57hp की पावर और 82NM का टार्क देता है। यह कार 34.04 km/kgकी माइलेज देती है। कार की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

 

Maruti Suzuki Swift CNG

अपने सेगमेंट की यह सबसे ज्याद पॉपुलर हाल ही में मारुती सुजुकी ने स्विफ्ट सीएनजी पेश की थी,जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस आती है और 77hp की पावर देताहै। कंपनी का आव है कि Swift CNG की माइलेज 30.90 km/kg है। इसलिए यह अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कार भी ममानी जाती है।


Maruti Suzuki Dzire CNG

बड़ी फैमिली के मारुति Dzire CNG सबसे बढ़िया कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। इसमें 1197cc का इंजन दिया है जोकि 31.12 km/kg की माइलेज देती है। कार की एक्स-शो रूम कीमत 8.23 लाख से शुरू होती है ।

 

Hindi News / Automobile / Car / 36km की माइलेज के साथ ये हैं Maruti की 5 CNG कारें, अब रोज कीजिये कार से सफर, जेब पर नहीं पड़ेगा भारी!

ट्रेंडिंग वीडियो