5. Maruti Suzuki WagonR
पांचवे नंबर पर मारुति सुजुकी की WagonR ने अपनी जगह बनाई है। पिछले महीने इस गाड़ी की 14,720 यूनिट्स की बिक्री हुई जब की बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 16,853 यूनिट्स की बिक्री का रहा था ।
4. Maruti Suzuki Swift
मारुति की स्विफ्ट काफी पॉपुलर कार है और जल्द ही इसका नया मॉडल आ रहा है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 15,153 यूनिट्स की बिक्री, जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार की 14,568 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार यह चौथी सबसे बड़ी कार बनी है।
3. Maruti Suzuki Alto
एंट्री लेवल छोटी कार मारुति ऑल्टो की पिछले महीने (नवंबर 2022) 15,663 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल यह आंकड़ा 13,812 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इस बार यह कार तीसरे नंबर पर रही है। यह भी पढ़ें: Maruti Swift और WagonR की जगह खूब बिकी ये सस्ती कार, कीमत 3.39 लाख से शुरू
2. Tata Nexon
टाटा मोटर्स की Nexon पिछले महीने दूसरे नंबर पर रही है। पिछले महीने (November 2022) कंपनी ने इसकी 15,871 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल 2021 यह आंकड़ा 9831 यूनिट्स का की बिक्री का रहा था।
1. Maruti Suzuki Baleno
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले महीने (नवंबर 2022) अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की 20,945 यूनिट्स की बिक्री हुई ,जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,931 यूनिट्स की बिक्री का था। इसी वजह से यह पहले नंबर पर रही है।