Tata 4X4 Electric SUV
घरेलू दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा 25 अप्रैल 2022 को कुछ बड़ा करने की योजना में है। इतना जरूर कहा जा सकता है, कि 25 अप्रैल को कंपनी कोई ईवी की पेशकश करेगी। हालांकि आगामी मॉडल पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। नया मॉडल ब्रांड के जनरेशन 2 आर्किटेक्चर को रेखांकित करेगा। जिसे हाल ही में टाटा कर्व (Tata Curvv) कूप कॉन्सेप्ट के साथ शुरू किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह टाटा सिएरा ईवी का प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है।
ये भी पढ़ें : Kia Carens CNG लॉन्च को तैयार, बन सकती है टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ CNG kit से लैस पहली कार
BMW i4 Electric Car
सूची की अगगली कार BMW i4 है। बीएमडब्ल्यू i4 देश में सबसे लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक कार होगी। इस कार को ब्रिकी के लिए मई 2022 में उपलब्ध कराया जाएगा। 4 सीरीज ग्रैन कूप के आधार पर, i4 eDrive40 और M50 xDrive वेरिएंट के साथ 28 अप्रैल को पेश होगी। जिसमें 83.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। यह कार 5.7 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है, यह कार 3.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। रेंज की बात करें तो इस कार के वैरिएंट 590km तक की रेंज देने में सक्षम होगा।