इन लापरवाहियों की वजह से हो जाता है कार इंजन सीज, होता है लाखों का नुकसान
इन हालातों में मिलेगी मदद-
इस सर्विस के तहत वक्त ही नहीं बल्कि कुछ निश्चित परिस्थितियों में ही मदद पहुंचाएगी। Tata Motors के मुताबिक एक्सीडेंट, टायर पंचर होने, बैटरी डिस्चार्ज होने और पेट्रोल खत्म हो जाने या किसी और मशीनरी में खराबी आने की वजह से गाड़ी बंद हो जाने की स्थिति में मदद दी जाएगी। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पैसंजर व्हीकल बिजनेस) मयंक पारीक ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘‘ इस अनोखी मुहिम से पता चलता है कि टाटा मोटर्स महिला ड्राइवर्स की बढ़ती संख्या को समझता है और बिक्री के बाद भी अच्छी सुविधा देने के लिये प्रतिबद्ध है.’’ TVS ने इस सेवा के लिये ‘TVS ऑटो असिस्ट की शुरुआत की है।
इस बड़ी खामी के चलते Honda ने वापस मंगाई 3699 कारें, जानें क्या है पूरी खबर
टीवीएस ऑटो असिस्ट के सीईओ के महेश कुमार ने कहा कि देशभर में करीब 20 लाख महिलाएं कार चलाती हैं। ऐसे में उनके लिए इस तरह की सेवा की जरूरत पड़ सकती है खास तौर पर रात के समय’’