scriptTata Blackbird से लेकर Sierra और Curvv तक कंपनी लेकर आ रही है 5 गाड़ियां, पेट्रोल और इलेक्ट्रिकअवतार में देंगी सबको मात | Tata Blackbird to Sierra, Curvv 5 Suv's in lineup Petrol Electric | Patrika News
कार

Tata Blackbird से लेकर Sierra और Curvv तक कंपनी लेकर आ रही है 5 गाड़ियां, पेट्रोल और इलेक्ट्रिकअवतार में देंगी सबको मात

Tata ने हाल ही में इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट CURVV को पेश किया है। टाटा ना सिर्फ Nexon के लॉन्ग वर्जन बल्कि Sierra और BlackBird SUV पर भी काम कर रही है।

Apr 22, 2022 / 01:59 pm

Bhavana Chaudhary

tata_blackbird-amp.jpg

Tata BlackBird

Upcoming Tata Cars’s : भारत की कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने बीते कुछ सालोंं में खुद को काफी अपग्रेड किया है। ना सिर्फ कंपनी ने लोकप्रियता हासिल की है, बल्कि लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा। अब कंपनी देश में कई दिलचस्प मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। टाटा मोटर्स की अपकमिंग कारों की सूची में 6 नई एसयूवी पाइपलाइन में हैं। जिन्हें ग्राहक सें की जरूरी और पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आइए विस्तार से बताते हैं इन पर पूरी डिटेल:

 


Tata BlackBird

Tata Nexon और Harrier के बीच की खाई को भरने के लिए वाहन निर्माता एक मिड साइज SUV लॉन्च करने पर विचार कर रही है। कहा जाता है कि टाटा एक प्रीमियम क्रॉसओवर या कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है जो सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टोर, स्कोडा कुशाक को टक्कर देगी। इस कार में अधिक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन टाटा के अन्य प्रोडक्ट की तरह यह एसयूवी अलग डिजाइन के साथ आएगी। उम्मीद है कि Tata इस SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश करेगी। जिसका बाद में ईवी वर्जन भी पेश किया जा सकता है।

 

 

Tata Nexon EV

 

Tata Nexon EV को कुछ साल पहले बाजार में लॉन्च किया गया था और अब यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है। इस पोजीशन को बरकरार रखने के लिए टाटा इस ईवी में कुछ बदलाव करने पर काम कर रही है। वहीं खबर है, नेक्सॉन का लॉन्ग रेंज और सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। नई नेक्सॉन ईवी सिंगल चार्ज में 400 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं वर्तमान मॉडल सिर्फ 312 किमी की रेंज देता है।

 

 

Tata Curvv

 

टाटा ने हाल ही में अपनी दूसरी पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कार के लिए कॉन्सेप्ट पेश किया है। इस कॉन्सेप्ट को CURVV कहा जाता है, और इसमें बाहरी डिज़ाइन कूप जैसा है। लॉन्च की बात करें तो Tata Curvv का प्रोडक्शन मॉडल भारत में 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह Tata Motors का पहला वाहन होने जा रहा है जिसे पहले EV के रूप में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि बाद में इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने की संभावना है।


 

टाटा मोटर्स ने सिएरा के कॉन्सेप्ट को 2020 में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। इस कॉन्सेप्ट वर्जन ने अपने नाम के कारण लोगों का बहुत ध्यान आकर्षित किया। टाटा ने इस कॉन्सेप्ट के लिए ओरिजिनल टाटा सिएरा एसयूवी से प्रेरणा ली। हालांकि टाटा ने इसके प्रोडक्शन वर्जन पर बताया था, कि कंपनी इसके बारे में ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर सोचेगी, कि इसे बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नही। फिलहाल रिपोर्ट पर विश्वास करें तो टाटा सिएरा को बाजार में केवल इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / Car / Tata Blackbird से लेकर Sierra और Curvv तक कंपनी लेकर आ रही है 5 गाड़ियां, पेट्रोल और इलेक्ट्रिकअवतार में देंगी सबको मात

ट्रेंडिंग वीडियो