नई Blackbird SUV का डिजाइन टाटा मोटर्स की अन्य गाड़ियों की तुलना में अलग हो सकता है। इसे कूपे स्टाइल में पेश किया जाएगा। इस SUV के एक्सटीरियर में आपको नए डिजाइन का फ्रंट और रियर मिल सकता है। अपकमिंग Blackbird SUV की मुक़ाबले 4.3 मीटर लंबी होगी और इसे कूप स्टाइल SUV के तौर पर भी देखा जा रहा है। साइज लंबा होने से इसमें लोगो को केबिन और बूटस्पेस भी ज़्यादा मिल जाएगा।
इंजन की बात करें तो Tata इस अपकमिंग SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो करीब 160hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। ख़बरों के अनुसार कंपनी पिछले कुछ समय से इस इंजन पर काम भी कर रही है। Tata Blackbird SUV में मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में मिलेगा।
सोर्स के मुताबिक Tata Blackbird SUV की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसे इस साल के अंत तक या अगले साल लॉन्च किया जा सकता है कंपनी इसे हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए ही ला रही है। देखना होगा भारत में इसे कितनी कामयाबी मिलती है।